गजब सीएम मैडम! बंद पेन से करती हैं हस्ताक्षर, क्या रील की शौकीन?

Delhi New CM: रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही एक्शन मोड पर है। पिछले 24 घंटे में कई बड़े फैसले लिए।;

Written By :  Snigdha Singh
Update:2025-02-21 13:58 IST

Delhi New CM Rekha Gupta (Photo: Social Media)

Delhi CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ लेने की बाद एकदम नायक फिल्म की तरह एक्शन मोड में हैं। यमुना की सफाई संकल्प, कैबिनेट मीटिंग और सचिवालय पहुंचकर कई सारे बड़े और अहम फैसले लिए हैं। वहीं, सीएम रेखा गुप्ता इस बात का दावा कर रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे वह जल्द ही पूरे करेंगी। इसी बीच विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स रेखा गुप्ता को "रील वाली मुख्यमंत्री'  कह रहे हैं। 

दरअसल, रेखा गुप्ता ने कल यानि गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रेखा गुप्ता एक फाइल में बंद पेन से साइन यानी हस्ताक्षर कर रही हैं। इस पर विपक्ष कार्यकताओं ने सीएम मैडम को रील वाली मुख्यमंत्री करार दिया। एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि रील मंत्री के बाद पेश है रील मुख्यमंत्री, कैमरे के लिए फाइलों पर बिना पेन का ढक्कन खुले - पेन चले दिल्ली में फाइलों पर हस्ताक्षर होने लगे है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा कि गुरु गुड़ ही रहा, चेली चीनी हो गयी। फोटोजीवी PM के बाद पेश हैं…फोटोजीवी CM। फोटो सेशन के चक्कर मे CM साहिबा पेन का ढक्कन खोलना ही भूल गयीं।



सीएम ने लिया बड़ा फैसला

पिछले 24 घंटे में रेखा गुप्ता ने कई अहम फैसले लिए। इसी में रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान नियुक्त 'को-टर्मिनस स्टाफ' (सह-अवधि नियुक्ति) की सेवाएँ समाप्त कर वापस बुलाया जाए। इस आदेश के बाद अब दिल्ली सरकार में प्रशासनिक स्तर पर नए स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए नए पर्सनल असिस्टेंट, सेक्रेटरी और अन्य स्टाफ की बहाली की जाएगी। वहीं, यमुना सफाई पर भी सीएम ने कहा कि अब दिल्ली में जल्दी ही काम होंगे। सारे वादे पूरे किए जाएंगे।  

Tags:    

Similar News