Kunal Kamra gets Interim Bail: कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास उच्च न्यायालय ने दी अंतरिम अग्रिम जमानत

Kunal Kamra gets Interim Bail: मद्रास हाईकोर्ट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दी। यह जमानत एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आशंका के बीच मिली।;

Update:2025-03-28 21:16 IST
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy Video

Kunal Kamra Net Worth (Image Credit-Social Media) 

  • whatsapp icon

Kunal Kamra gets Interim Bail: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत (Interim Anticipatory Bail) दे दी है। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर शिकायत की गई थी। पुलिस ने कुणाल कामरा को 31 मार्च को फिर से पेश होने का समन जारी किया है।

कुणाल कामरा ने इस मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि वह 2021 से तमिलनाडु में रह रहे हैं और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आशंका के कारण जमानत चाहते हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने इस पर शुक्रवार को कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दी। जस्टिस सुंदर मोहन ने अपने आदेश में कहा कि कुणाल कामरा विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने जमानत बांड भरें। इसके साथ ही अदालत ने खार पुलिस को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को तय की है।

क्या है पूरा मामला?

36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर एक पैरोडी सॉन्ग पेश किया था, जिसके बाद यह विवाद भड़क गया। इस शो के बाद शिवसेना समर्थकों ने क्लब और उससे जुड़े होटल में तोड़फोड़ की। इसके बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मुंबई पुलिस ने कामरा को दो बार समन भेजा है और उन्हें 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया है।

शिवसेना समर्थकों ने किया विरोध

कुणाल कामरा द्वारा एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के बाद शिवसेना समर्थकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और तोड़फोड़ की। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस स्टेशन ने कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन पर उपमुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। मुंबई पुलिस ने कामरा को 31 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, कुणाल कामरा को उनके खिलाफ मामले में 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने का आदेश दिया गया है। तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने 12 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया है। 

Tags:    

Similar News