Budget 2023: वित्त मंत्री ने आयकर में बड़ी छूट का किया ऐलान, अब 7 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स
बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर
पूंजीगत व्यय (capital expenditure) के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। रेल, रोड, सड़क सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट पर जोर दिया गया है।
बजट में हुए ये बड़े ऐलान
- बच्चों तथा युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (National Digital Library) स्थापित की जाएगी।
- पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा।
- कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी।
- 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
बजट में रेलवे के लिए बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। यह रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट आवंटन है। यह वर्ष 2014 में दिए गए बजटीय आवंटन से 9 गुना ज्यादा है।
सीतारमण बोलीं- कृषि के क्षेत्र में बड़ी तैयारी
'ग्लोबल हब फोर मिलेट्स' (Global Hub Four Millets) के तहत इंडिया मिलेट्स में काफी आगे है। न्यूट्रिशन, फूड सिक्योरिटी तथा किसानों के योजना के लिए मिलेट्स प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। श्रीअन्ना राड़ी (Shrianna Radi), श्रीअन्ना बाजरा, श्रीअन्ना रामदाना, कुंगनी, कुट्टू इन सबके के हेल्थ के बहुत फायदे हैं। मोटे अनाज में किसानों का काफी बड़ा योगदान है। श्रीअन्ना का हब बनाने के लिए कोशिश की जा रही है। श्री अन्ना के उत्पादन के लिए हैदराबाद के रिसर्च इंस्टीट्यूट से काफी मदद मिल रही। साल 2023-24 के लिए 20 लाख करोड़ रुपए क्रेडिट लक्ष्य रखा गया है। कृषि क्षेत्र के लिए भंडारण क्षमता बढ़ाई जाएगी।
सरकार के शुरुआती 5 बड़े ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण में कहा, 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स का गठन जल्द किया जाएगा। India@100 के जरिए देश को दुनियाभर में मजबूत किया जाएगा। ग्रामीण महिलाओं के लिए 81 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप (self help group) को मदद मिली। इन्हें और बढ़ाया जाएगा। पीएम विश्व कर्मा कौशल सम्मान, क्राफ्ट और टेड्रिशन काम करने वाले लोगों को आर्ट औऱ हैंडीक्राफ्ट में योगदान दिया गया। उन्होंने कहा, ये आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इसके जरिए न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट दिया गया, बल्कि उन्हें तकनीकी दक्षता सुधारने पर जोर दिया गया। उन्हें सोशल सिक्योरिटी प्रदान भी की गई।
वित्त मंत्री ने बताई बजट की 7 प्राथमिकता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की 7 प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा, इस बार बजट के मुख्य 7 लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है। समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास,युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र।
वित्त मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां
वित्त मंत्री सीतारमण ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि, 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं गई हैं। 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना से लाभ मिला है। पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है। सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए लगातार आगे बढ़ी है। बीते 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया है। ये छोटी बात नहीं है।'
'कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, 'कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा।'
'भारतीय अर्थव्यवस्था उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही'
संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) सही रास्ते पर है। उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। उन्होंने आगे कहा, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।'
सीतारमण- भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'वर्ष 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता तथा गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। इन 9 सालों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।'