Bihar Accident: महाकुंभ से लौट रही कार की ट्रक से टक्कर, सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

Bihar Accident: घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-21 12:14 IST

महाकुंभ से लौट रही कार की ट्रक से टक्कर  (photo: social media )

Bihar Accident:  सड़क हादसे पर नहीं लग पा रही ब्रेक। रफ्तार का कहर आए दिन लोगों की जान ले रहा है। बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जहाँ महाकुंभ से लौट रहे छह लोगों की शुक्रवार सुबह ट्रक से हुई कार की टक्कर में मौत हो गयी। बता दें आरा-मोहनिया एनएच पर दुल्हीनगंज बाजार के नज़दीक कार चालक ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिसमे कार में सवार सभी की मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मरने वालों में युवक लाल बाबू सिंह कार चला रहा थे, संजय सिंह , करुणा देवी , प्रियम कुमारी, आशा किरण और जूही रानी मौजूद थी।

पटना से प्रयागराज जा रहे थे

सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं। इनके साथ एक अन्य कार भी साथ चल रही थी। जिसमे से एक महिला ने बताया कि गुरुवार को सभी पटना से प्रयागराज जा रहे थे, स्नान के बाद सभी घर लौट रहे थे । सड़क किनारे एक ट्रक में तेज रफ्तार कार जा टकराई। बताया जा रहा है कि चालाक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद आस पास मौजूद लोग ही मौके पर पहुंचे। पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी। जिसके बाद ही शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  

Tags:    

Similar News