UP Assembly Winter Session Live: शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटले पर भी बोले अखिलेश, PDA ही NDA को हराएगा

अखिलेश ने 65 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटले का भी मुद्दा सदन में उठाया उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर जो शिक्षक बीते कई महीनों ने लखनऊ में आंदोलनरत है, वह सत्ता पक्ष और विपक्ष के ऐसे कोई दलित और पिछड़े वर्ग के नेता नहीं होंगे, जिस दरवाजे पर ये लोग नहीं गए होंगे। लेकिन इन लोगों के साथ सरकार कैसा व्यवहार कर रही है। अगर आप लॉलीपॉप मंत्री नहीं है तो सरकार का हाईकोर्ट में पेश किया गया ड्राफ्ट जरूर पढ़ना। वे लोग एक बार लाठी नहीं खाएं हैं। सरकार उनके आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रही है। वो लोग लखनऊ में आकर बार बार अपमानित हुई हैं। इसलिए मैं पीडीए का नारा दिया है। और मैं कहता हूं कि यह PDA ही NDA को हराएगा।

Update: 2023-12-01 11:28 GMT

Linked news