UP Assembly Winter Session Live: यह नए भारत का यूपी है आर्थिक प्रगाति करेगा

योगी सदन में पूरे भाषण के दौरान विपक्ष पर हमलावार रहे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में दंगाइयों को शासन का संरक्षण था, लेकिन आज भाजपा सरकार कानून का राज है। आज यूपी में आज जीरो टॉलरेंस की सरकार है। इसलिएअपराधियों को सजा दिलाने में यूपी नंबर वन है। सूबे में अपराध के मामलों में कमी आई है। डकैती के मामलों में 80.31% कम हो गए हैं। योगी ने कहा कि राज्य में चार बार सपा की सरकार रही, लेकिन अब राज्य को लेकर लोगों का नजरिया बदल गया है। यह नए भारत का यूपी है। यूपी आगे बढ़ेगा। आर्थिक प्रगति करेगा तो विपक्षियों को भी खुश होना चाहिए।

Update: 2023-12-01 11:43 GMT

Linked news