बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समाजवादी पार्टी पर पत्थरबाजी के आरोप लगाए हैं। सीसामऊ में इस समय जमकर हंगामा हो रहा है। सुरेश अवस्थी ने कहा कि वे एक चौराहे से गुजर रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। उनकी गाड़ी पर पीछे से पत्थर चले। उन्होंने अपनी गाड़ी पर ईंट के निशान भी दिखाए। सुरेश अवस्थी ने कहा कि सपा हार की हताशा में ऐसा कर रही है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है। इससे पहले सीसामऊ में ही बीजेपी कार्यकर्ता प्रशासन पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे।
Update: 2024-11-20 08:34 GMT