UP by election 2024 live voting updates: कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा तो गाजियाबाद में सबसे कम मतदान

UP by election 2024 live voting updates: इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में हैं तो वहीं सबसे कम मतदाता कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।

Report :  Network
Update:2024-11-20 07:34 IST

up-by-election-2024-live-voting updates (Pic:Newstrack)

UP by election 2024 live voting updates: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में हैं तो वहीं सबसे कम मतदाता कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर मतदान हो रहा है। इन मतदेय स्थलों में 1237 संवेदनशील हैं।

ईसी से अखिलेश की अपील, वोटर आईडी चेक करने वाले पुलिस 
अधिकारियों को निलंबित करें

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टृवीट कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील की है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जाँचने का कोई अधिकार नहीं है। 

Live Updates
2024-11-20 04:22 GMT

-गाजियाबाद सीट पर 5.36 फीसदी मतदान

-कानपुर की सीसामऊ सीट पर 5.73 फीसदी मतदान

-मिर्जापुर की मझवां सीट पर 10.55 प्रतिशत वोटिंग

-मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 13.01 फीसदी मतदान

-अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 9.03 प्रतिशत वोटिंग

-प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 8.83 फीसदी मतदान

-मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 13.59 प्रतिशत मतदान

-मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 9.67 फीसदी वोटिंग

-अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर 11.48 प्रतिशत मतदान

2024-11-20 03:36 GMT

UP by election 2024 live voting updates: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुज प्रताप सिंह यादव ने मतदान के बीच यह आश्वान दिया कि भाजपा यहां से जीतकर जाएगी। 

2024-11-20 03:32 GMT

UP by election 2024 live voting updates: मुरादाबाद के कुंदरकी सीट पर आज वोटिंग सुबह से जारी है। इसी बीच सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान की पुलिसकर्मियों से बहस हो होती है। सपा उम्मीदवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भाजपा प्रत्याशी की पर्ची से ही वोट डाल रही है। 


2024-11-20 03:08 GMT

UP by election 2024 live voting updates: मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव हो रहा है. जिसकों लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 262 मतदान केंद्रों 442 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। इन बूथों पर 399633 मतदाता मताधिकार का प्रयोग आज करेंगे। मतदाताओं में 211305 पुरुष और 188309 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 19 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 6175 मतदाता लगभग 18-19 आयु वर्ष के हैं। सपा से डॉ ज्योति बिंद,बसपा दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी और भाजपा से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य के साथ ही कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है। 


2024-11-20 03:06 GMT

UP by election 2024 live voting updates: यूपी की नौ विधानसभा सीटों में से एक मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट भी है। यहां उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में वोट का उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर महिलाएं और पुरुषों की लगी लाइन लगी है। 151 पोलिंग सेंटर, 328 बूथ, 33 सैक्टर, 6 जोन, 57 सेंटर पर वीडियोग्राफर, 95 पोलिंग केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर, 360 सब इंपेक्टर, 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, 3 कम्पनी पीएसी, 8 कम्पनी पैरामिलेट्री तैनात की गई है। 

2024-11-20 02:55 GMT

UP By Election 2024 Live Voting Update: यूपी उप चुनाव में वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने जनता के लिए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, "उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहाँ के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं।" 


2024-11-20 02:51 GMT

UP By Election 2024 Live Voting Update: आज यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह से वोट डाले जा रहे है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने एक नारा भी दिया है जिसमें लिखा पहले मतदान-फिर जलपान... 


2024-11-20 02:34 GMT

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। क्षेत्र के 2.71 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पुरूष 143768 और महिला 127273 मतदाता हैं। ये मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Tags:    

Similar News