UP By Election 2024 : सीसामऊ सहित कई सीट पर बवाल, चुनाव आयोग ने सात पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
UP by election 2024 : इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में हैं तो वहीं सबसे कम मतदाता कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।
UP By Election 2024 : यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग समाप्त हो गई है। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में हैं तो वहीं सबसे कम मतदाता कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर मतदान हो रहा है। इन मतदेय स्थलों में 1237 संवेदनशील हैं। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टृवीट कर सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील की है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जाँचने का कोई अधिकार नहीं है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर शाम पांच बजे तक 49.3 फीसदी मतदान हुआ है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही है। करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज और काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है। फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की ‘लूटतंत्र की राजनीति’ का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज है। उत्तर प्रदेश की जनता ने इस कुशासन को हमेशा नकारा है। अब लूटतंत्र नहीं, लोकतंत्र की जीत होगी।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।
UP by election 2024 live voting updates: कानपुर के सीसामऊ में दो पुलिस वाले सस्पेंड किए गए हैं. मतदाता पहचान पत्र चेकिंग पर दो SI सस्पेंड किए गए हैं। मुजफ्फरनगर में भी चुनाव आयोग का एक्शन हुआ है। ECI की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दारोगा को निलंबित किया गया है। वहीं एसएसपी मुरादाबाद ने शिकायत मिलने पर कुंदरकी में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मतदान स्थल पर शिकायत मिलने के बाद ये एक्शन हुआ है।
UP by election 2024 live voting updates: वोटिंग के बीच मुजफ्फरनगर के दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिए गए हैं। अधिकारियों का नाम नीरज कुमार और ओमपाल सिंह है।
UP by election 2024 live voting updates: यूपी में हो रहे नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में से मुजफ्फरनगर सीट पर दोपहर 1:00 बजे तक 36% के करीब मतदान हुआ। जबकि अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर 01 बजे तक लगभग 29.00 % मतदान हुआ। वहीं 256-फूलपुरविधानसभा उप निर्वाचन में 1 बजे तक कुल 26.63% मतदान हुआ है l
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समाजवादी पार्टी पर पत्थरबाजी के आरोप लगाए हैं। सीसामऊ में इस समय जमकर हंगामा हो रहा है। सुरेश अवस्थी ने कहा कि वे एक चौराहे से गुजर रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। उनकी गाड़ी पर पीछे से पत्थर चले। उन्होंने अपनी गाड़ी पर ईंट के निशान भी दिखाए। सुरेश अवस्थी ने कहा कि सपा हार की हताशा में ऐसा कर रही है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है। इससे पहले सीसामऊ में ही बीजेपी कार्यकर्ता प्रशासन पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे।
UP by election 2024 live voting updates: उत्तर प्रदेश भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी पहचान-पत्रों पर वोट डाले जा रहे हैं, "बाहर से आए लोगों को जिले की मस्जिदों, मदरसों और लॉज में ठहराया गया है।" पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि घूंघट वाली महिलाओं को उनकी पहचान की जांच किए बिना वोट डालने दिया जा रहा है और इसका फायदा उठाकर पुरुष बुर्का पहनकर वोट डालने आ रहे हैं।
UP by election 2024 live voting updates: यूपी में चल रहे उपचुनाव की एक-एक सीट की बात करे तो सुबह 11 बजे तक मीरापुर में 26.18%, मझवान में 20.41%, खैर में 19.18%, फूलपुर में 17.68%, कुंदरकी में 28.54%, करहल में 20.71%, कटेहरी में 24.28%, गाजियाबाद में 12.87% और शीशमऊ में 15.91% मतदान हुए हैं।