Jaunpur News: सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका
Jaunpur News: ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।;
Jaunpur News
Jaunpur News: बदलापुर तहसील क्षेत्र के बेसहूपुर गांव में सड़क निर्माण कार्य को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए इक्कठा होकर सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। बताते चले कि घनश्यामपुर-गजेन्द्रपुर संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य गजेन्द्रपुर से शुरू होकर बेसहूपुर तक पहुंच गया है।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जब की सड़क निर्माण की लागत लाखों से अधिक है, संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते सड़क निर्माण कार्य को ठेकेदार लीपा पोती में जुटा है।
ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी हुई ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया, और अधिकारियों सहित अन्य को जानकारी देते हुए कहा कि जब तक मानक मुताबिक गुणवत्ता युक्त सामग्री के प्रयोग की मांग की है, यदि ऐसा नहीं हुआ तो सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।
बता दें कि यह सड़क बहुत दिन से टूटी हुई थी बहुत दिनों बाद इसका मरम्मत कार्य चालू हुआ है 20 से अधिक गांव इस सड़क से आवागमन करते हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क फिर टूट जाएगी तो जल्दी बनना मुश्किल होगा। इसलिए कार्य को गुणवत्ता पूर्वक कराया जाय विरोध प्रदर्शन करने वालों में अमन प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, पंकज सिंह, मनोज तिवारी, राज केसर तिवारी, संदीप तिवारी आदि शामिल रहे।