Jaunpur News: तूफान में पेड़ गिरने से महिला की मौत, स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त
Jaunpur News:आसपास के लोग तुरंत उन्हें बाहर निकालकर शाहगंज के एक अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।;
तूफान में पेड़ गिरने से महिला की मौत, स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त (Photo- Social Media)
Jaunpur News: जिले में गुरुवार को आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इस दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में जहां एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक स्कार्पियो वाहन पेड़ गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
तेज आंधी के चलते महिला की दर्दनाक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समोधपुर निवासी साधना देवी, पत्नी अनिल यादव, बारिश के दौरान घर के बाहर रखे सामान को अंदर ले जाने का प्रयास कर रही थीं। तभी अचानक एक विशाल आम का पेड़ तेज आंधी के चलते उनके ऊपर गिर पड़ा। आसपास के लोग तुरंत उन्हें बाहर निकालकर शाहगंज के एक अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पेड़ गिरने से स्कार्पियो हुई क्षतिग्रस्त
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में खड़ी प्रदीप मौर्या की स्कार्पियो को उसका चालक हटाने ही वाला था कि तभी अचानक आम का पेड़ गिर पड़ा। सौभाग्यवश किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गुरुवार को बारिश, आंधी- तूफान से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया, किसानों पर भी मौसम की मार पड़ी है। इसमें गेहूं की कटाई चल रही है बड़े पैमाने पर किसानों की तैयार फसल अभी खेतों में खड़ी है, जिसको नुकसान पहुंचा है।