Jaunpur News: फीस जमा करने के बहाने स्कॉलरशिप का पैसा लेकर युवक फरार, छात्राएं नहीं दे पाई परीक्षा, मुकदमा दर्ज

Jaunpur News: कालेज प्रबंधन द्वारा फीस न जमा करने की स्थिति में परीक्षा देने से रोक दिया किंतु मेरे पिता द्वारा लिखिए आश्वाशन देने के बाद परीक्षा तो देने दिया किंतु प्रायोगिक परीक्षा देने से रोक दिया।;

Update:2025-04-12 15:07 IST

फीस जमा करने के बहाने स्कॉलरशिप का पैसा लेकर युवक फरार  (photo: social media )

Jaunpur News: महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फीस जमा करने के बहाने स्कॉलरशिप का पैसा लेकर हुआ फरार ,नहीं दे पाई तीन छात्राएं बी एड की परीक्षा। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज। गद्दोपुर थाना महराजगंज निवासी रोशनी पुत्री राम प्रसाद ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रार्थनी बी ए करने के बाद बी एड करना चाह रही थी किंतु घर की माली हालत ठीक न होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। रोहित कुमार पुत्र मनीष कुमार ग्राम निवासी मछलीगांव थाना बदलापुर मेरे पास आए और कहने लगे कि मैं बी एड में दाखिला निःशुल्क करा दूंगा किन्तु स्कॉलरशिप का पैसा जब आयेगा तो उसी में से फीस जमा करवा दूंगा और मेरा और मेरी सहेली मनीषा तथा संजू का भी दाखिला भी मेरे साथ मेरे कहने पर हुआ।

उक्त दाखिला चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत एच एल एम गर्ल्स कॉलेज मेरठ में हुआ। बाद में मेरे और मेरी दोनों सहेलियों के खाते में पचास हजार रुपया स्कॉलरशिप आ गया। दो बार में पच्चीस पच्चीस हजार रुपया करके अपने खाते में रोहित पैसा ले किया किंतु कालेज में पैसा नहीं जमा किए । इस प्रकार कई छात्राओं का पैसा रोहित ले लिया। कालेज प्रबंधन द्वारा फीस न जमा करने की स्थिति में परीक्षा देने से रोक दिया किंतु मेरे पिता द्वारा लिखिए आश्वाशन देने के बाद परीक्षा तो देने दिया किंतु प्रायोगिक परीक्षा देने से रोक दिया।

जान से मारने की धमकी

हम लोगों ने जब रोहित से इस विषय पर बात की तो उन्होंने गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। फीस न जमा होने के कारण हम लोगों का शैक्षिक जीवन बर्बाद हो गया । थाने पर रिपोर्ट न लिखने के कारण न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ।

Tags:    

Similar News