Jaunpur News: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव
Jaunpur News: मृत युवक के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे और एक आंख भी गायब थी, जिससे प्रथम दृष्टया मामला निर्मम हत्या का प्रतीत हो रहा है।;
संदिग्ध हालात में युवक की मौत (photo: social media )
Jaunpur News: जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ताखा शिवपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला, शव की स्थिति भयानक थी। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मृत युवक के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे और एक आंख भी गायब थी, जिससे प्रथम दृष्टया मामला निर्मम हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की जांच टीम मामले की बारीकी से छानबीन में जुट गई है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है, ताकि मृतक की पहचान हो सके।
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया
स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया हो। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और छानबीन कर रही है, पुलिस मृतक की पहचान करने के लिए कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।