Jaunpur News: तीन घरों में चोरी, 10 लाख रुपये के आभूषण और नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
Jaunpur News: पीड़ित दिनेश यादव (शिक्षक) के घर चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़ते हुए आलमारी और बॉक्स से सोने की चेन, तीन कनफूल, एक नथनी, तीन जोड़ी पायल समेत करीब 2.5 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए।;
jaunpur news
Jaunpur News: जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये की नगदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
तीन घरों में बड़ी सेंधमारी
पीड़ित दिनेश यादव (शिक्षक) के घर चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़ते हुए आलमारी और बॉक्स से सोने की चेन, तीन कनफूल, एक नथनी, तीन जोड़ी पायल समेत करीब 2.5 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने उनके चाचा छोटेलाल यादव के घर में सेंधमारी कर एक सोने की चेन, चार जोड़ी कनफूल और चार अंगूठियां उठा लीं। तीसरी घटना सुनील पाल के घर हुई, जहां चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और साढ़े 4 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए।
चोरों ने खेत में फेंका सामान
पीड़ितों के अनुसार, चोर घर से बक्से, सूटकेस और अन्य सामान निकालकर खेतों में ले गए, जहां उन्हें तोड़कर सारा कीमती सामान निकाल लिया। खाली बॉक्स और बिखरा सामान सुबह खेतों में पड़ा मिला।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर पीड़ितों ने डायल 112 को फोन किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। 11 अप्रैल को पीड़ितों ने बदलापुर कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।