Jaunpur News: 50 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
Jaunpur News: 50 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेंरा गांव निवासी प्रदीप सिंह पुत्र छांगुर सिंह के रूप में हुई।;
Jaunpur News
Jaunpur News: जिले के मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेंरा गांव निवासी प्रदीप सिंह पुत्र छांगुर सिंह के रूप में हुई। बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक हमराही पुलिस कर्मियों के साथ रात क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान दिलावरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें कार चला रहा प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे कार से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहूं भेजा।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।कार की तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से दो बोरे में रखा 50 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस कार को कब्जे में लेकर जो जेल कानूनी कार्यवाही में जुटी है। आरोपी का उपचार जिला चिकित्सालय में अभी चल रहा है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ,उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव ,कांस्टेबल श्री प्रकाश तिवारी, अनुज प्रताप सिंह ,जागेश्वर ,शिवम गुप्ता शामिल रहे।
बैंक केगेट से पूर्व प्रधानाध्यापिका का 48000 हजार रूपए उड़ा ले गए उचक्के
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की मछलीशहर शाखा में मंगलवार को एक पूर्व प्रधानाध्यापिका उचक्के की शिकार हो गईं। बैंक के गेट तक छोड़ने के नाम पर उचक्के ने महिला के 48 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई।आनापुर गांव निवासिनी केवला देवी सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका हैं। उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा (कृपाशंकर नगर मछलीशहर में है। मंगलवार को दिन में लगभग 12 बजे वह बैंक पर पहुंची और अपने खाते से 48 हजार रुपये निकाल कर बैग में रख लिया। इसी दौरान एक टोपी वाला व्यक्ति आया और उनसे बात करते करते गेट तक छोड़ने आया इसी बीच उसने बैग से पैसा गायब कर दिया।
जब वे बगल स्थित यूनियन में पैसा जमा करने के लिए फार्म भर कर रुपया निकालने के लिए जब बैग में हाथ डाला तो गायब था। उसने तत्काल सूचना शाखा प्रबंधक को दी। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसी टीवी कैमरा आदि खंगालने में जुट गए। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक में एक संदिग्ध व्यक्ति महिला के पास खड़ा नजर आया। कोतवाल त्रिवेणी सिंह ने बताया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।