सिद्धार्थनगर में मतदान जारी, 19 लाख से ज्यादा लोग... ... UP election 2022 Phase 6 voting: छठे चरण के चुनाव में 5 बजे तक इन जिलों में हुआ इतने फीसदी मतदान

सिद्धार्थनगर में मतदान जारी, 19 लाख से ज्यादा लोग करेंगे 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सिद्धार्थनगर जिले में आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। क्षेत्र में निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है। जिले की पांचों विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। जिले की सभी पांचों विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान के लिए 1615 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, 2458 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। चुनाव में लगभग 10 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 209 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई। है जिले में कुल 19 लाख, 29 हजार,31 मतदाता हैं, जो आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 8 लाख 98 हजार, 4 सौ 67 महिला मतदाता है। ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 214 है। जिले की 67 किलोमीटर सीमा नेपाल से लगी है। जिसे सील कर दिया गया है। सीएम इलाके में कोई दाखिल न हो पाए इसके लिए खास तौर से अर्धसैनिक बलों को तैनात की गई है।








Update: 2022-03-03 03:37 GMT

Linked news