UP election 2022 Phase 6 voting: छठे चरण के चुनाव में 5 बजे तक इन जिलों में हुआ इतने फीसदी मतदान
Uttar Pradesh election 2022 phase 6 voting live: गुरुवार को 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी मैदान में हैं।
UP Assembly Election 2022 phase 6 Voting live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के छठे चरण (6th phase election in up) के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर सहित 10 जिलों के कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज (गुरुवार) 03 मार्च 2022 को मतदान हो रहा है। आज गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिलों में आज मतदान हो रहे हैं।
बता दें, कि इसी चरण में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में भी वोटिंग हो रहा है। उनके खिलाफ चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) से सुभावती शुक्ला तथा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण सहित अन्य प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में कई अन्य बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर रहेगी।
जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी उनमें लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, माता प्रसाद पांडेय, सतीश चंद्र द्विवेदी, स्वामी प्रसाद मौर्य, अजय कुमार लल्लू , सूर्य प्रताप शाही, श्रीराम चौहान,जयप्रकाश निषाद, शलभ मणि त्रिपाठी प्रमुख हैं।
बस्ती मतदान प्रतिशत अपडेट 5 बजे तक
307 हरैया- 54.19
308 कप्तानगंज- 49.83
309 रूधौली- 52.90
310 बस्ती सदर- 56.30
311 महादेव सुरक्षित- 57.45
Basti: बस्ती में 5 बजे तक 55. 49% मतदान हुआ।
Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर में मतदान प्रतिशत 5 बजे तक 49.83%
Siddharthnagar: DM दीपक मीणा एवं SP डॉ यशवीर सिंह ने किया अपना मतदान। नौगढ़ ब्लाक के तेतरी प्रथम मतदान केंद्र पर किया मतदान।
बलिया जिले में दोपहर 3 बजे तक मतदान 46.50 प्रतिशत
बलिया नगर में 46 प्रतिशत
बांसडीह में 49.24 प्रतिशत
रसड़ा में 49.21 प्रतिशत
बेल्थरा रोड में 49 प्रतिशत
बैरिया में 41.08 प्रतिशत
फेफना में 40.1 प्रतिशत
सिकंदरपुर में 50.74 प्रतिशत
सिद्धार्थनगर जिले में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
शोहरतगढ़ में 42.1 फीसदी
कपिलवस्तु में 51.78 फीसदी
बांसी में 42.15 प्रतिशत
इटवा में 45.4 फीसदी
डुमरियागंज में 45.2 प्रतिशत
जिले में कुल मतदान 45.60 प्रतिशत
अम्बेडकरनगर दोपहर 3 बजे तक का प्रतिशत
अकबरपुर में 54 प्रतिशत
कटेहरी में 51 प्रतिशत
जलालपुर में 54 प्रतिशतटांडा में 51 प्रतिशत
अल्लापुर में 52 प्रतिशत
जिले में कुल मतदान 52.4 प्रतिशत
देवरिया जिले में दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
336- रुद्रपुर में 46.21%
337-देवरिया में 43.14%
338- पथरदेवा में 47.66%
339- रामपुर कारखाना में 46.64%
340- भटपर रानी में 46.48 %
341- सलेमपुर में 45.34 %
342- बरहज में 42%
जिले में कुल मतदान- 45.35 %
यूपी में छठे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 46.70 प्रतिशत मतदान
अंबेडकर नगर में 52.42 प्रतिशत
बलिया में 46.50 फीसदी
गोरखपुर में 46.46 प्रतिशत
कुशीनगर में 48.55 फीसदी वोटिंग
बलरामपुर में 52.51 फीसद
महराजगंज में 47.59 प्रतिशत
संतकबीर नगर में 44.62 फीसदी
सिद्धार्थनगर में 45.62 फीसद
बस्ती में 46.30 प्रतिशत
देवरिया में 45.37 फीसदी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बस्ती जिले में 3 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हुआ।