UP election 2022 Phase 6 voting: छठे चरण के चुनाव में 5 बजे तक इन जिलों में हुआ इतने फीसदी मतदान
सिद्धार्थनगर: दोपहर 3 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 45.60% रहा।
सिद्धार्थनगर-बस्ती में EVM खराब,3 घंटे थमा मतदान
-सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग को बताया कि सिद्धार्थनगर जिले की बांसी विधानसभा संख्या- 304 के बूथ नंबर- 96 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खराब है।
-वहीं, बस्ती जिले की सदर विधानसभा संख्या- 310 के बूथ संख्या- 01 पर पिछले 3 घंटे से ईवीएम खराब है। सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की।
इन जगहों पर ख़राब हैं EVM, चुनाव आयोग ले संज्ञान
-बस्ती जिले की कप्तानगंज विधानसभा संख्या- 308 के बूथ नंबर- 416 पर ईवीएम खराब है। समाजवादी पार्टी ने इसकी शिकायत की तथा चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की गुजारिश की।
-सपा ने अंबेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा संख्या- 279 के बूथ नंबर- 71 पर ईवीएम मशीन खराब होने की भी शिकायत की है।
-वहीं, जलालपुर के मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या- 256 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान थमा हुआ है।
सपा का गंभीर आरोप- ग्राम प्रधान बूथ के अंदर, बीजेपी के लिए वोटिंग का बना रहे दबाव
समाजवादी पार्टी ने आज एक अन्य ट्वीट में चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि बलिया जिले की बेल्थरा रोड विधानसभा संख्या- 357 के बूथ संख्या- 358 पर ग्राम प्रधान बूथ के अंदर बैठकर बीजेपी के समर्थन में मतदान का दबाव बना रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की।
जनता के कहने पर अखिलेश से मिलाया हाथ : शिवपाल
साल 2017 चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा,'जनता के कहने पर उन्होंने सपा अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव से हाथ मिलाया है। शिवपाल यादव ने ये बात सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कही।
बलिया में बीजेपी-निषाद पार्टी प्रत्याशी और सपा सुभासपा उम्मीदवार में झड़प
बलिया: बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के असेगा गांव में झड़प। बांसडीह विधानसभा से बीजेपी और निषाद पार्टी से गठबंधन की प्रत्याशी केतकी सिंह और उनके समर्थकों के साथ सुभासप- सपा कार्यकर्ताओ की आज झड़प हो गई।जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
देवरिया में दोपहर 1 बजे तक क्षेत्रवार मत प्रतिशत
रुद्रपुर 35 प्रतिशत
देवरिया सदर 32.11 फीसदी
पथरदेवा 32.68 प्रतिशत
रामपुर कारखाना 41.23 फीसदी
भाटपाररानी 34.83 प्रतिशत
सलेमपुर 34.8 फीसदी
बरहज 29 प्रतिशत
जिले में कुल मत प्रतिशत 35.02 फीसदी रहा।
महराजगंज में दोपहर 1 बजे तक 35.39 फीसद मतदान
फरेंदा- 32.6 प्रतिशत
नौतनवा-35 फीसदी
सिसवा- 38 प्रतिशत
सदर- 34 फीसदी
पनियरा- 37 प्रतिशत
गठबंधन की सरकार आई, तो क्या कैबिनेट मंत्री बनेंगे? संजय निषाद ने दिया ये जवाब
आज छठे चरण के लिए मतदान के बाद आज गोरखपुर में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान मीडिया के लोगों ने संजय निषाद से सवाल किया, कि 'अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है, तो क्या उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा? इसके जवाब में संजय निषाद बोले, 'जब बीजेपी एक आम चायवाले के बेटे को प्रधानमंत्री बना सकती है, तो फिर एक निषाद के बेटे को कुछ भी बना सकती है।'
सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी ने छठे चरण के चुनाव के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, किबलिया जिले की बांसडीह विधानसभा संख्या- 362 के बूथ संख्या-132 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। इसके अलावा, देवरिया जिले की बरहज विधानसभा संख्या- 342 के बूथ संख्या- 229, 330 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से इस संबंध में संज्ञान लेने की अपील की है।
-साथ ही, संतकबीर नगर जिले की धनघटा विधानसभा संख्या- 314 के बूथ संख्या-139 पर EVM खराब होने की भी बात कही है।
-देवरिया जिले की सलेमपुर विधानसभा संख्या- 341 के बूथ संख्या- 341 पर ईवीएम खराब होने की भी शिकायत की है।
यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज परिवार के साथ विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। जय प्रताप सिंह बांसी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं। आज उन्होंने परिवार के साथ नरकटहा आदर्श बूथ पर मतदान किया।