UP election 2022 Phase 6 voting: छठे चरण के चुनाव में 5 बजे तक इन जिलों में हुआ इतने फीसदी मतदान
गोरखपुर में दोपहर 1 बजे तक 36.57 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर शहर- 32 प्रतिशत
गोरखपुर ग्रामीण- 35.59 फीसदी
कैम्पियरगंज- 39.50 फीसद
पिपराइच- 39.38 प्रतिशत
सहजनवां- 37.73 फीसदी
खजनी- 35.42 प्रतिशत
चौरी चौरा- 38.94 फीसदी
बांसगांव - 33.36 प्रतिशत
चिल्लूपार - 38.04 फीसदी
सिद्धार्थनगर: जिले में विधानसभा 01 बजे तक का मतदान प्रतिशत-
कपिलवस्तु - 38.45 प्रतिशत
बांसी- 34.38 फीसदी
डुमरियागंज- 34.7 प्रतिशत
शोहरतगढ़- 37.2 फीसदी
इटवा- 37.8 प्रतिशत
जिले का कुल मतदान प्रतिशत---36.66 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 36.33 फीसदी मतदान हुआ
अंबेडकरनगर में 40.36 प्रतिशत
बलिया में 36.27 फीसदी मतदान
बलरामपुर में 29.60 प्रतिशत
बस्ती में 37.49 फीसद
देवरिया में 35.02 प्रतिशत
गोरखपुर में 36.57 फीसदी
कुशीनगर में 39.33 फीसद
महराजगंज में 35.39 प्रतिशत
संत कबीर नगर में 34.33 फीसद
सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत
चंद्रशेखर रावण ने कहा- 'डरकर नहीं डटकर करें वोट
आज छठे चरण के मतदान के दौरान भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण गोरखपुर के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से डरकर नहीं बल्कि डटकर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, कि 'इस बार जनता अहंकार के खिलाफ मतदान कर रही है। गोरखपुर में जलभराव, टूटी सड़कें सहित अन्य समस्याओं को ध्यान में रखकर वोट करने की अपील की।
मानिकपुर हंडिया में पुनर्मतदान आज, सुबह 11 बजे तक 26% वोटिंग
प्रयागराज की हंडिया विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर मतदान केंद्र पर आज, गुरुवार को पुनर्मतदान हो रहा है। यहां सुबह 11 बजे तक करीब 26 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सपा की शिकायत- देवरिया में बीजेपी कार्यकर्ता ने तोड़ी EVM की तार
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट के जरिए शिकायत की है, कि देवरिया जिले की रामपुर कारखाना विधानसभा- 339 के बूथ संख्या- 221 पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने ईवीएम की तार तोड़ दी। जिसके बाद मतदान कार्य बाधित हो गया।
-इसी तरह, गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा संख्या- 328 के बूथ संख्या- 42 पर ईवीएम मशीन बंद कर देने की भी शिकायत की है।
-सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा संख्या- 305 के बूथ संख्या- 14, 15 पर बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को वोट डालने नहीं दिए जाने की भी बात कही है।
समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन तथा चुनाव आयोग से इन मामलों को लेकर संज्ञान लेने की अपील की है।
मतदान का बहिष्कार
बस्ती: बूथ बदलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार। सदर विधानसभा के बरडाड़ गांव का मामला। बूथ संख्या- 361,362,363 के करीब एक हजार से ज्यादा मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार।
अब चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है बीजेपी- राजभर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज दावा किया, कि सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। आज छठे चरण के चुनाव के मद्देनजर रसड़ा क्षेत्र में परिवार के साथ मतदान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजभर ने ये बात कही।
बूथ बदलने से नाराज, मतदान का विरोध
बस्ती सदर विधानसभा संख्या- 310 पर बरडाड़ के बूथ संख्या- 361, 62, 63 केमतदाताओं ने बूथ बदलने की वजह से मतदान का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है, कि हमारा मतदान केंद्र पंचायत भवन पर पड़ता था, जिसे अब सुकाली पुरवा कर दिया गया। इसी वजह से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहां 300 वोट है, वहां पर बूथ बना दिया गया, जबकि यहां 1000 वोट है, उसकी जगह बदल दी।