UP election 2022 Phase 6 voting: छठे चरण के चुनाव में 5 बजे तक इन जिलों में हुआ इतने फीसदी मतदान
मतदाताओं को सैनिटाइज ग्लव्ज दे रहीं आशा बहू कार्यकर्ता
प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में बूथ संख्या- 202 पर आशा बहू कार्यकर्ताओं ने वोटिंग के पहले मतदाताओं को सैनिटाइज ग्लव्ज बांटी। वहीं, मतदान केंद्र के बाहर मतदाता सूची में अपना नाम तलाशने के लिए लोग भीड़ लगाए हैं।
बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ का निरीक्षण करते जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव।
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक जिलावार कितना वोटिंग हुआ-
-अम्बेडकर नगर में सुबह 11:00 बजे तक 23.10 प्रतिशत मतदान हुआ
-बलिया में सुबह 11:00 बजे तक 21.87 प्रतिशत मतदान हुआ
-बलरामपुर में सुबह 11:00 बजे तक 18.98 प्रतिशत मतदान हुआ
-बस्ती में सुबह 11:00 बजे तक 23.33 प्रतिशत मतदान हुआ
-देवरिया में सुबह 11:00 बजे तक 19.58 प्रतिशत मतदान हुआ
-गोरखपुर में सुबह 11:00 बजे तक 21.81 प्रतिशत मतदान हुआ
-कुशीनगर में सुबह 11:00 बजे तक 23.24 प्रतिशत मतदान हुआ
-महराजगंज में सुबह 11:00 बजे तक 21.12 प्रतिशत मतदान हुआ
-संतकबीरनगर में सुबह 11:00 बजे तक 20.83 प्रतिशत मतदान हुआ
-सिद्धार्थनगर में सुबह 11:00 बजे तक 23.42 प्रतिशत मतदान हुआ
देवरिया में सुबह 11 बजे तक 19.64 मतदान प्रतिशत
रुद्रपुर- 21.5 प्रतिशत
देवरिया सदर-22.32 फीसदी
पथरदेवा- 24 प्रतिशत
रामपुर कारखाना- 22.4 फीसदी
भाटपाररानी- 22.5 फीसद
सलेमपुर- 24 प्रतिशत
बरहज- 23.5 प्रतिशत
बागपत: DM-SP ने देखी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, कर्मचारियों के काम की तारीफ की
बागपत जिले के के खेकड़ा स्थित लख्मीचंद पटवारी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आज डीएम और एसपी बागपत पहुंचे। मुस्तैद कर्मचारियों के कार्य की उन्होंने सराहना की। दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी पर किसी प्रकार की चूक नहीं छोड़ने के महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बस्ती जिले में सुबह 11 बजे तक 24.15 प्रतिशत मतदान-
हरैया- 23.72 प्रतिशत
कप्तानगंज- 24.20 फीसदी
बस्ती सदर- 25.33 प्रतिशत
महादेवा- 25.46 फीसदी
रुधौली- 22.6 प्रतिशत
\उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत मतदान, कई जगह EVM खराब की शिकायत।
आप विधायक की गाड़ी पलटी, गंभीर रूप से घायल
उन्नाव: आम आदमी पार्टी या आप (AAP) एमएलए अखिलेश त्रिपाठी की गाड़ी पलटी। एक्सप्रेस वे पर आप विधायक की गाड़ी पलटी। आप विधायक कार में सवार थे जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आप विधायक सहित 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। बेहटा मुजावर के ढोलौवा गांव के पास ये हादसा हुआ है।
आप विधायक की गाड़ी पलटी, गंभीर रूप से घायल
उन्नाव: आम आदमी पार्टी या आप (AAP) एमएलए अखिलेश त्रिपाठी की गाड़ी पलटी। एक्सप्रेस वे पर आप विधायक की गाड़ी पलटी। आप विधायक कार में सवार थे जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आप विधायक सहित 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। बेहटा मुजावर के ढोलौवा गांव के पास ये हादसा हुआ है।
कुशीनगर सांसद ने परिवार के साथ किया मतदान
कुशीनगर जिले के सांसद व उनकी उनकी पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजना दुबे व उनके पुत्र खड्डा ब्लाक प्रमुख शशांक दुबे ने आज मतदान किया। खड्डा विधानसभा क्षेत्र के मठिया बुजुर्ग स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या संख्या- 135 पर मतदान किया।