UP election 2022 Phase 6 voting: छठे चरण के चुनाव में 5 बजे तक इन जिलों में हुआ इतने फीसदी मतदान
पडरौना में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने डाले वोट
UP विधानसभा चुनाव : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पडरौना में बूथ संख्या- 309 पर मतदान किया। उन्होंने आम मतदाता की तरह कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
महाराजगंज: सुबह 11 बजे तक 21.50 प्रतिशत मतदान
फरेंदा- 19.5%
नौतनवा 20.5%
सिसवा 18.5%
महराजगंज 25%
पनियरा 24%
गोरखपुर विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
कैम्पियरगंज- 23 प्रतिशत
पिपराइच- 25-75 प्रतिशत
गोरखपुर शहर- 17.50 प्रतिशत
गोरखपुर ग्रामीण- 20.16 प्रतिशत
सहजनवां- 22.67 फीसदी
खजनी-21 प्रतिशत
चौरी चौरा- 25.77 प्रतिशत
बांसगांव- 20.36 फीसदी
चिल्लूपार- 20.82 प्रतिशत
गोरखपुर : कुल 22 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर : 11 बजे तक 22 % मतदान
बलरामपुर: सपा का आरोप- घर-घर जाकर मतदाताओं को धमका रहे बीजेपी पार्टी वर्कर
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर शिकायत की है। जिसमें कहा है, कि बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा- 292 के बूथ संख्या-401 पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोटर्स को धमका रहे हैं।
सिद्धार्थनगर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व इटवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी माता प्रसाद पांडेय ने किया मतदान। अपने गांव पिरेला में परिवार के साथ डाला वोट।
बस्ती सदर, सेक्टर 14 : पुलिस कमिश्नर ने पुर्सिया के बूथ संख्या- 482, 483, 484 का निरीक्षण किया।
ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती:जिले के जीआईसी इंटर कॉलेज बूथ नंबर- 231 में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदाता परेशान। मतदान रुकने से लगी भीड़। एक घंटे से अधिक समय हो गया ईवीएम खराब हुए।
सिद्धार्थनगर और बस्ती में मतदान के लिए उमड़ी मुस्लिम महिलाएं, लंबी कतारों में खड़ी