UP election 2022 Phase 6 voting: छठे चरण के चुनाव में 5 बजे तक इन जिलों में हुआ इतने फीसदी मतदान

Newstrack :  Network
Update:2022-03-03 15:00 IST
Live Updates - Page 6
2022-03-03 05:20 GMT

मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं मुस्लिम महिलाएं 

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें हैं। लाइन में खड़े लोगों में मुस्लिम महिलाओं की संख्या भी काफी है। जिले के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं पोलिंग बूथ तक पहुंच रही हैं। मुस्लिम महिलाएं भी कतार में लगी हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान आज जिले के 2458 बूथों पर मतदान जारी है।

2022-03-03 05:14 GMT

बस्ती: डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पत्नी सहित किया मतदान 



2022-03-03 05:10 GMT

कुशीनगर: मतदान का बहिष्कार, ग्रामीण बोले-पुल नहीं, तो वोट नहीं

कुशीनगर जिले में भी आज छठे चरण के तहत मतदान जारी है। लेकिन,तमकुहीराज विधानसभा के पिपरा घाट बूथ संख्या- 320, 321, 322 पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार के इस्तेमाल से इंकार कर दिया। सुबह 9 बजे तक यहां एक भी वोट नहीं डाले गए थे। यहां के लोगों का कहना है, कि पिपरा गोला घाट पर पक्का पुल निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि विधायक अजय कुमार लल्लू ने हाथों में जल लेकर कसम खाई थी कि पुल बनवाएंगे, लेकिन आज तक पुल नहीं बन सका। ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं।

2022-03-03 05:02 GMT

हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत महेंद्र दास को नहीं मिली मतदान पर्ची, बैरंग लौटे

बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट (Balrampur Sadar reserved seat) के मतदान केंद्र एमपीपी इंटर कॉलेज बूथ पर आज हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत महेंद्र दास को मतदान पर्ची न होने की वजह से मतदान करने से रोक दिया गया। इस बारे में महेंद्र दास ने बताया, कि 'बीएलओ ने उनके यहां पर्ची नहीं पहुंचाई। मोबाइल नंबर पर मैसेज आया था। लेकिन, संबंधित कार्मिक तैयार नहीं हुए।

2022-03-03 04:58 GMT

पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने गोरखपुर में किया मतदान। 



2022-03-03 04:55 GMT

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज बलिया में मतदान किया।


 


2022-03-03 04:50 GMT

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने भी आज गोरखपुर में अपने मताधिकार इस्तेमाल किया।



2022-03-03 04:43 GMT

बीजेपी सांसद शिव प्रताप शुक्ला का दावा- '300 के पार बनेगी अपनी सरकार'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग के बाद बीजेपी सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने आज गोरखपुर में कहा, 'मैंने अपना वोट राष्ट्रवाद के मुद्दे पर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत काम किया है। बीजेपी 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी।'

2022-03-03 04:35 GMT

सिद्धार्थनगर ज़िले में विधानसभा वार 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

कपिलवस्तु- 7.23 प्रतिशत

बांसी- 7.56 फीसदी 

डुमरियागंज- 6.70 प्रतिशत 

शोहरतगढ़- 6.70 फीसदी 

इटवा- 5.28 फीसद 

9 बजे तक पूरे जिले का कुल मतदान प्रतिशत 6.75 रहा।

2022-03-03 04:31 GMT

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए जारी मतदान में सुबह 9 बजे तक 8.69 प्रतिशत वोटिंग 

अंबेडकर नगर में 9.54 फीसदी मतदान

गोरखपुर में 8.92 प्रतिशत मतदान

कुशीनगर में 9.69 फीसदी वोटिंग

बिया में 7.59 प्रतिशत मतदान

बलरामपुर में 8.10 फीसदी मतदान

महराजगंज में 8.90 प्रतिशत मतदान

संतकबीर नगर में 6.76 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर में 8.24 प्रतिश मतदान

बस्ती में 9.83 प्रतिशत मतदान

देवरिया में 8.44 फीसदी मतदान

Tags:    

Similar News