सपा की शिकायत- देवरिया में बीजेपी कार्यकर्ता ने... ... UP election 2022 Phase 6 voting: छठे चरण के चुनाव में 5 बजे तक इन जिलों में हुआ इतने फीसदी मतदान
सपा की शिकायत- देवरिया में बीजेपी कार्यकर्ता ने तोड़ी EVM की तार
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट के जरिए शिकायत की है, कि देवरिया जिले की रामपुर कारखाना विधानसभा- 339 के बूथ संख्या- 221 पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने ईवीएम की तार तोड़ दी। जिसके बाद मतदान कार्य बाधित हो गया।
-इसी तरह, गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा संख्या- 328 के बूथ संख्या- 42 पर ईवीएम मशीन बंद कर देने की भी शिकायत की है।
-सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा संख्या- 305 के बूथ संख्या- 14, 15 पर बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को वोट डालने नहीं दिए जाने की भी बात कही है।
समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन तथा चुनाव आयोग से इन मामलों को लेकर संज्ञान लेने की अपील की है।
Update: 2022-03-03 07:55 GMT