UP Lok Sabha Election Voting Live: बलिया में लाइन में लगे बुजर्ग मतदाता की मौत
UP Lok Sabha Election Voting Live: बलिया में लाइन में खड़े बुजुर्ग वोटर की मौत की हो गई है। चकबहाउद्दीन गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 257 की घटना है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग वोटर रामबचन चौहान (65 वर्ष) मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर गए हुए थे। लाइन में खड़े होने के बाद ही उन्हें चक्कर आया और वही गिर पड़े। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
Update: 2024-06-01 06:17 GMT