UP Lok Sabha Election Voting: यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म, 55.55 प्रतिशत वोटिंग

UP Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें व अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इस फेज के तहत उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हुआ। अंतिम चरण में देश के प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2024-06-01 10:00 GMT

UP Lok Sabha Election Voting (Pic: Social Media)

UP Lok Sabha Election Voting Live: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें व अंतिम चरण का मतदान आज शाम छह बजे तक हुआ। इस फेज के तहत उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हुआ। अंतिम चरण में देश के प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। आखिरी व सातवें चरण के चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित अन्य दिग्गज नेता चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर और रॉर्बट्सगंज शामिल हैं।


Live Updates
2024-06-01 13:45 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live: 

बलिया में छह बजे तक 51.84 प्रतिशत वोटिंग हुई।

बांसगांव में छह बजे तक 51.59 प्रतिशत मतदान।

चंदौली में छह बजे तक 60.34 प्रतिशत मतदान।

देवरिया में छह बजे तक 55.30 फीसदी वोटिंग।

गाजीपुर में छह बजे तक 55.21 तक प्रतिशत मतदान।

घोसी में छह बजे तक 54.60 फीसदी मतदान।

गोरखपुर में छह बजे तक 54.69 फीसदी मतदान।

कुशीनगर में पांच बजे तक 57.04 फीसदी मतदान।

महराजगंज में छह पांच बजे तक 60.08 फीसदी मतदान।

मिर्जापुर में छह बजे तक 57.72 फीसदी मतदान।

राबर्ट्सगंज में छह बजे तक 55.61 फीसदी मतदान।

सलेमपुर में छह बजे तक 51.25 फीसदी मतदान।

वाराणसी में छह बजे तक 56.35 प्रतिशत वोटिंग हुई।

2024-06-01 12:24 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live:

  • बलिया में पांच बजे तक 50.56 प्रतिशत वोटिंग हुई।
  • बांसगांव में पांच बजे तक 50.06 प्रतिशत मतदान।
  • चंदौली में पांच बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान।
  • देवरिया में पांच बजे तक 54.13 फीसदी वोटिंग।
  • गाजीपुर में पांच बजे तक 53.53 तक प्रतिशत मतदान।
  • घोसी में पांच बजे तक 53.19 फीसदी मतदान।
  • गोरखपुर में पांच बजे तक 52.53 फीसदी मतदान।
  • कुशीनगर में पांच बजे तक 56.04 फीसदी मतदान।
  • महराजगंज में पांच बजे तक 58.66 फीसदी मतदान।
  • मिर्जापुर में पांच बजे तक 55.83 फीसदी मतदान।
  • राबर्ट्सगंज में पांच बजे तक 54.25 फीसदी मतदान।
  • सलेमपुर में पांच बजे तक 50.21 फीसदी मतदान।
  • वाराणसी में पांच बजे तक 54.58 प्रतिशत वोटिंग हुई।

2024-06-01 10:08 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में तीन बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बलिया में तीन बजे तक 43.54 प्रतिशत वोटिंग हुई।

बासगांव में तीन बजे तक 43.71 प्रतिशत मतदान।

चंदौली में तीन बजे तक 51.27 प्रतिशत मतदान।

देवरिया में तीन बजे तक 47.32 फीसदी वोटिंग।

गाजीपुर में तीन बजे तक 46.13 तक प्रतिशत मतदान।

घोसी में तीन बजे तक 44.82 फीसदी मतदान।

गोरखपुर में तीन बजे तक 44.69 फीसदी मतदान।

कुशीनगर में तीन बजे तक 48.33 फीसदी मतदान।

महराजगंज में तीन बजे तक 51.16 फीसदी मतदान।

मिर्जापुर में तीन बजे तक 48.81 फीसदी मतदान।

राबर्ट्सगंज में तीन बजे तक 47.15 फीसदी मतदान।

सलेमपुर में तीन बजे तक 43.48 फीसदी मतदान।

वाराणसी में तीन बजे तक 48.38 प्रतिशत वोटिंग हुई।

2024-06-01 09:33 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live: गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कौड़ीराम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरैया पर परिवार के साथ मतदान किया। 

2024-06-01 09:28 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी दक्षिणी में बूथ संख्याओं पर मशीन खराब और सत्तारूढ़ विधायक द्वारा मतदाताओं पर दबाव डालकर अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने की सूचना प्राप्त हो रही है।


2024-06-01 08:59 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live: समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बलिया लोकसभा के बैरिया में बूथ संख्या 207 पर पीठासीन अधिकारी और भाजपा के बूथ एजेंट स्वयं ही मतदाताओं के वोट डाल दे रहे हैं।

2024-06-01 08:35 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live: वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने जनपद के जेपी मेहता इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर सपरिवार अपना मतदान किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व पर भारी संख्या में मतदान किए जाने की भी लोगो से अपील की।

2024-06-01 08:08 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बलिया में दोपहर एक बजे तक 38.04 प्रतिशत वोटिंग हुई।

बासगांव में दोपहर एक बजे तक 37.74 प्रतिशत मतदान।

चंदौली में दोपहर एक बजे तक 42.17 प्रतिशत मतदान।

देवरिया में दोपहर एक बजे तक 39.44 फीसदी वोटिंग।

गाजीपुर में दोपहर एक बजे तक 38.75 तक प्रतिशत मतदान।

घोसी में दोपहर एक बजे तक 38.30 फीसदी मतदान।

गोरखपुर में दोपहर एक बजे तक 37.39 फीसदी मतदान।

कुशीनगर में दोपहर एक बजे तक 40.22 फीसदी मतदान।

महराजगंज में दोपहर एक बजे तक 42.29 फीसदी मतदान।

मिर्जापुर में दोपहर एक बजे तक 41.55 फीसदी मतदान।

राबर्ट्सगंज में दोपहर एक बजे तक 38.44 फीसदी मतदान।

सलेमपुर में दोपहर एक बजे तक 37.49 फीसदी मतदान।

वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 39.25 प्रतिशत वोटिंग हुई।

2024-06-01 07:58 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।

2024-06-01 07:56 GMT

UP Lok Sabha Election Voting Live: आजमगढ़ से भाजपा सांसद और उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ने अपनी मां के साथ मतदान किया। उन्होने मतदान के बाद कहा कि हमारे एक वोट की ताकत है जिसकी वजह से आज भारत पूरी दुनिया में शक्तिशाली बना है...सब जानते हैं कि अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो मतदान करके ही हम बना सकते हैं

Tags:    

Similar News