UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बदायूं के इस गांव में अब तक नहीं पड़ा एक वोट
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बदायूं जिले के सहसवान विधानसभा क्षेत्र की खंडवा ग्राम पंचायत के बसंत नगर मजरे में 700 मतदाता हैं। मतदाताओं का कहना है कि बसंत नगर से करिया मऊ तक सड़क नहीं बन पाई है। 2022 में भी इसकी उन्होंने मांग उठाई थी। सड़क न बनने की वजह से लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। दोपहर दो बजे तक बसंत नगर में एक भी वोट नहीं पड़ा है।
Update: 2024-05-07 09:11 GMT