बहिष्कार व हंगामे के बीच 4 घंटे में 20 फीसदी... ... UP पंचायत चुनाव: पहले चरण के मतदान खत्म, कहीं हुआ बवाल तो कहीं लूटीं मतपेटियां


बहिष्कार व हंगामे के बीच 4 घंटे में 20 फीसदी मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया छिटपुट विवाद के बीच चालू हैं। सुबह 11 बजे तक 20.8 फीसदी वोट पड़ चुके थे। मतदान स्थलों पर लंबी कतारें देखी गईं। कहीं कोरोना संक्रमण को लेकर संजीदगी दिखी, तो कहीं वेपरवाही। गगहा में ग्राम सकरी के बूथ संख्या 24 में 150 लोगों का नाम कटने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस-प्रशासन विवाद पर नजर रखे हुए हैं।
वोटिंग लिस्ट से नाम काटने का आरोप
गगहा ब्लॉक के ग्राम सभा सकरी के ग्राम भटौरा में 135 लोगों का नाम काटने का आरोप लगा है। जिससे गांव वाले चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि भटौरा और मठधर्मसेन का कोई व्यक्ति वोट नहीं डालेगा। खजनी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सरया तिवारी के टोला तेतरिया के सभी मतदाताओं ने विकास न होने से वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री महोदय से लेकर सभी आला अधिकारियों को सूचित किया है।


Update: 2021-04-15 08:44 GMT

Linked news