UP पंचायत चुनाव: पहले चरण के मतदान खत्म, कहीं हुआ बवाल तो कहीं लूटीं मतपेटियां
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से पंचायत चुनाव की शुरुआत हो जाएगी। पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों में मतदान होगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच गुरुवार से पंचायत चुनाव की शुरुआत हो गई। पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों में मतदान हुआ। इन 18 जिलों में प्रधान पद की 14789 सीटों के लिए 108562 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। तो वहीं 770 जिला पंचायत सदस्य के लिए 11749 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 19313 पदों के लिए 71418 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। .
आगरा- 63.55 फीसदी मतदान
अयोध्या में 61.12 फीसदी पड़े वोट
झांसी में 5 बजे तक 69 फीसदी मतदान
हाथरस में 5 बजे तक 64.68 फीसदी मतदान
प्रयागराज में शाम 5 बजे तक 57.24 प्रतिशत मतदान हुए।
शामली के गांव ढूंढ खेड़ा में ग्रामीणों ने बूथ बदलने पर हंगामा प्रदर्शन कर एक पंचायत का आयोजन करते हुए बुध को पुरानी व्यवस्था के साथ लागू करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चुनाव का भी बहिष्कार किया। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।