Shravasti News: बाइक और मोपेड की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, एक मासूम सहित तीन की हालत नाज़ुक
Shravasti News: दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मासूम समेत तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।;
बाइक और मोपेड की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत (Photo- Social Media)
Shravasti News: श्रावस्ती में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। मंगलवार शाम को जिले के थाना नवीन मॉर्डन श्रावस्ती के एयरपोर्ट श्रावस्ती के सामने हिट एन्ड रन का एक बार फिर से कहर देखने को मिला। जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मासूम समेत तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आस पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास की सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत नाजुक देखते हुए बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जहां अभी भी घायलों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नवीन मार्डन कटरा क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ पंडित निवासी सोनू गुप्ता (16) पुत्र सुरेश कुमार मंगलवार को मोपेड़ से कटरा बाजार आया था। जहां से वह गांव के ही हर्षित गुप्ता (15) पुत्र राकेश के साथ वापस गांव लौट रहा था।
बाइक और मोपेड की आमने-सामने भिड़ंत
इसी बीच थाना क्षेत्र के ही गोपालपुर निवासी थानेदार उर्फ अजय कुमार तिवारी (35) अपनी मां सुषमावती तिवारी (60) पत्नी शोभाराम व तीन वर्षीय बेटे रुद्र तिवारी के साथ बाइक से वीरपुर की तरफ से कटरा की ओर तेज गति से आ रहा था। जैसे ही दोनों सवार श्रावस्ती एयरपोर्ट गेट के सामने पहुंचे तभी दोनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर तेज होने के कारण सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया ,जहां चिकित्सक ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि हर्षित, सुषमा व रुद्र को सीएचसी इकौना में प्राथमिक उपचार किया । चिकित्सकों ने घायलों की
हालत नाज़ुक देखते हुए सुषमा, हर्षित व रुद्र को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है। वही मृतकों के शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस बारे में थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अन्य कार्यवाही जारी है जबकि घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है।