Shravasti News: SP ने महाशिवरात्रि को लेकर SSB अधिकारियों के साथ की बैठक, इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा पर हुई चर्चा

Shravasti News: बैठक में सीमा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया है।;

Update:2025-02-25 21:02 IST

Shravasti News: कल बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर जनपद में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी घनश्याम चौरसिया ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज द्वारा भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए नेपाल सीमा से लगे जनपद बहराइच, श्रावस्ती एवं बलरामपुर के एसएसबी बटालियनों के अधिकारियों के साथ मंगलवार को समन्वय संगोष्ठी की।

महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की 

इसी क्रम में मंगलवार को एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि नेपाल सीमा से लगे एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक में काफी सार्थक रही है। बैठक में सीमा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया है। उन्होंने बताया है कि गोष्ठी में इंडो-नेपाल बॉर्डर से लगे सात भारतीय जनपदों एवं नेपाल राष्ट्र के आठ जिलों की सुरक्षा चुनौतियों और संभावित खतरों की गहन समीक्षा हुई है। एसपी ने जनपद श्रावस्ती से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से विचार विमर्श किया, जिसमें सीमा क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील बिंदुओं, गैर-पारंपरिक मार्गों एवं एसएसबी वाहिनियों की तैनाती से संबंधित विषय प्रमुख रहे हैं।

निगरानी प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए

उन्होंने बताया कि बैठक में इंडो-नेपाल सीमा पर अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए निगरानी प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। इस संदर्भ में, सभी थाना क्षेत्र की अपनी-अपनी एसएसबी वाहिनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई, जिसमें सीमा क्षेत्र की कुल लंबाई, एसएसबी वाहिनी के आउट पोस्ट (बीओपी) की स्थिति, उनके गश्ती दल एवं संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली गई। साथ ही बॉर्डर सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए विशेष सर्विलांस योजनाओं पर चर्चा किया गया, जिससे आउटर व इनर दोनों तरफ सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

इन पर हुई चर्चा

दौरान एसपी ने जनपद श्रावस्ती से लगी सीमा के नो मेंस लैंड के 0-5 किलोमीटर क्षेत्र में अवैध कब्जों (एंक्रोचमेंट) की स्थिति, उनकी संख्या एवं अब तक हटाए गए अवैध कब्जों की भी चर्चा की और बॉर्डर क्षेत्र के 0-15 किलोमीटर के अंदर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, फैक्ट्रियों एवं गोदामों की निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया, ताकि इन प्रतिष्ठानों का किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, जैसे पेट्रोल, खाद्य, सोने एवं मादक पदार्थों की तस्करी के लिए दुरुपयोग न हो सके। इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चिन्हित प्रतिष्ठानों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा सीमा पर सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बॉर्डर पर स्थित कुल पिलर्स एवं मिसिंग पिलर्स की जांच करने, उनके अद्यतन रिकॉर्ड तैयार करने तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति में तत्काल आवश्यक कदम उठाने पर विचार विमर्श किया गया है। साथ ही, गैर-पारंपरिक मार्गों की पहचान कर उन पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए, ताकि असामाजिक तत्वों, तस्करों एवं थर्ड कंट्री नेशनल्स की अवैध गतिविधियों को पूरी तरह से रोका जा सके। इस दौरान गोष्ठी में 42वीं वाहिनी नानपारा बहराइच के उप कमांडेंट राज कुमार, 62वीं वाहिनी भिनगा श्रावस्ती के कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण, 9वीं वाहिनी बलरामपुर के कमांडेंट कुमुद रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश शर्मा, थाना प्रभारी मल्हीपुर एवं सिरसिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News