Shravasti: 23वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धर्मेंद्र ने लहराया परचम, डीएम ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित

Shravasti: 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रावस्ती जनपद के धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने देश के विभिन्न जनपदों से आए सभी खिलाड़ियों को पराजित करते हुए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता।;

Update:2025-02-25 15:57 IST

shravasti news

Shravasti News: राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने पैरा एथलीट चैंपियन शिप में जनपद का मान बढ़ाया है। चेन्नई में हुए 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रावस्ती जनपद के धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने देश के विभिन्न जनपदों से आए सभी खिलाड़ियों को पराजित करते हुए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। जिस पर मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में खिलाड़ी धर्मेन्द्र से मिलकर उन्हें मेडल पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना भी की।

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास और आशा है कि आगे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही वह अपनी पहचान बनाएंगे और जनपद श्रावस्ती के खेल जगत को प्रदेश और देश में एक नई पहचान देंगे। इस दौरान जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं सीडीओ अनुभव सिंह के मार्गदर्शन में जनपद श्रावस्ती के पैरा एथलीट धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने 23वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो 16 से 22 फरवरी 2024 को चेन्नई में आयोजित की गई थी।

बताया कि इस प्रतियोगिता में 2023 के एशियन गेम्स के 400 मीटर के सिल्वर मेडलिस्ट अजय कुमार को पछाड़ते हुए धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल किया है। साथ ही खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने 200 मीटर में कांस्य पदक भी हासिल किया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने 400 मीटर की दौड़ में दिल्ली कर्नाटक राजस्थान हरियाणा गुजरात आदि प्रदेश के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए उत्तर प्रदेश को प्रथम पायदान पर रखकर खेल जगत में अपनी एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि धर्मेन्द्र कुमार का यह प्रदर्शन जिले के अन्य खिलाड़ियों को प्रदेश एवं जनपद के लिए बेहतर करने की प्रेरणा देगा।

Tags:    

Similar News