Shravasti News: धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव, अच्छी शिक्षा और संस्कार पर दिया गया जोर
Shravasti News: भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मिश्रीलाल ने संबोधन में कहा कि "शिक्षा रूपी मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने हेतु विभिन्न धर्म, जात के बच्चे आते हैं और शिक्षा ग्रहण करते हैं । यह बच्चे हमारे देश के स्वर्णिम भविष्य हैं।;
पीएम श्री विद्यालय कटरा गुलहरिया में धूमधाम से वार्षिक उत्सव का आयोजन (Photo- Social Media)
Shravasti News: शनिवार को इकौना तहसील अन्तर्गत पीएम श्री विद्यालय कटरा गुलहरिया में धूमधाम से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीलमणि शुक्ला ने किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल ,विशिष्ट अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर के डाक्टर डी के त्रिवेदी, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विशाल मिश्रा और खंड शिक्षा अधिकारी इकौना फूलचंद मौर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित करके किया। जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
शिक्षकों को अपनी नैतिक जिम्मेदारियां निभानी चाहिए
इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मिश्रीलाल ने संबोधन में कहा कि "शिक्षा रूपी मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने हेतु विभिन्न धर्म, जात के बच्चे आते हैं और शिक्षा ग्रहण करते हैं । यह बच्चे हमारे देश के स्वर्णिम भविष्य हैं। इनको अपने नैतिक जिम्मेदारियां को निभाते हुए शिक्षकों को शिक्षा देनी चाहिए । जिससे यह देश के अच्छे नागरिक बन सके । वही प्रवक्ता डी के त्रिवेदी ने कहा बच्चों के शिक्षण हेतु हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाकर शिक्षा जगत में एक अनोखा पहल किया है ।
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विशाल मिश्रा ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।
बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक प्रोग्राम
कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। साथ ही उन्होंने शहजादी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत अपने सांस्कृतिक प्रोग्राम में स्कूल चले हम खुशनुमा, आर्यन ,विमल, प्रवेश, सत्यम द्वारा प्रस्तुत नाटक "जैसी करनी वैसी भरनी , प्रभा, मीनाक्षी ,अंशिका द्वारा आलू कचालू नृत्य प्रस्तुति, शिल्पा, हैदर,पलक, हौसला प्रसाद द्वारा छोटा बच्चा जान के हमको न डरवाना..गीत प्रस्तुति । अन्नया, अमृता ,प्रिया ,अनजान ,सलोनी ने मेरी चौखट पर चल के आना गीत प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा किया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद मौर्य अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को मेडल देकर के सम्मानित किया।
इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सुषमा तिवारी ,उमेश सिंह सोमवंशी, रजिया खातून, ननकऊ प्रसाद यादव, आचार्य देवमणि पांडेय तथा विद्यालय के अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।