Shravasti News: आगामी त्यौहारों को लेकर सीओ ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील

Shravasti News: क्षेत्राधिकारी इकौना सीओ सतीश कुमार शर्मा ने भारी संख्या में पुलिस बल व आरएएफ बल 101 वीं कंपनी प्रयागराज के जवानो के साथ इकौना व थाना नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।;

Update:2025-03-27 21:37 IST

आगामी त्यौहारों को लेकर सीओ इकौना सतीश कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च (Photo- Social Media)

Shravasti News: आगामी रमजान और नवरात्र त्योहारों के मद्देनजर पुलिस शतर्क मोड़ में आ गई है। साथ ही कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को पुलिस ने एरिया डोमिनेशन कर रही है। गुरुवार को सीओ इकौना ने भारी पुलिस बल के साथ नगर इकौना में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।


सीओ इकौना सतीश कुमार शर्मा ने किया फ्लैग मार्च

क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा ने गुरुवार को भारी संख्या में पुलिस बल व आरएएफ बल 101 वीं कंपनी प्रयागराज के जवानो के साथ इकौना व थाना नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। जिसमें उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर पैदल भ्रमण कर लोगों से आने वाले त्योहार को शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील भी की।


उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। प्रशासन का मुख्य ध्यान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का भाव जगाने पर है। उन्होंने कहा कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न देकर अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें। सीओ ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या है तो पुलिस को अवगत कराएं। जिसका समाधान किया जा सके।

कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

लेकिन यदि शांति भंग, कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी ने भी कोशिश की तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर आरएएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राजेंद्र कुमार, निरीक्षक विजयकांत पांडेय, निरीक्षक कृपा शंकर राय, दोनों थानों के थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।


इसी क्रम में थाना गिलौला सहित समस्त थानों व पुलिस चौकियों पर आगामी त्योहारो व रमजान माह के मद्देनजर थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।

Tags:    

Similar News