Shravasti News: चैत्र नवरात्र कल से, सज गए मइया के दरबार, दुकान पर पूरे दिन खरीददारों की रही चहल-पहल

Shravasti News: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ रविवार से होगा। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी। नवरात्रि की तैयारियों के तहत शनिवार को दिनभर भक्तों ने विभिन्न मंदिरों को सजाया और संवारा।;

Update:2025-03-29 22:27 IST

Shravasti News (Photo: Social Media)

Shravasti News: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ रविवार से होगा। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी। नवरात्रि की तैयारियों के तहत शनिवार को दिनभर भक्तों ने विभिन्न मंदिरों को सजाया और संवारा। सीता माता के मंदिर और लक्ष्मण बैराज स्थित सिद्ध पीठ जगपति माता देवी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों को फूलों से सजाया गया। इसके साथ ही घरों में भी लोग नवरात्रि की तैयारी में व्यस्त रहे। घरों की सफाई की गई और बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। पूजा के लिए चुनरी, प्रसाद और व्रत के सामान की खूब बिक्री हुई।

जगपति माता मंदिर की महंत कुमारी रीता गिरि और कुमारी अंजनी गिरि ने बताया कि इस बार एक तिथि का क्षय होने के कारण नवरात्रि नौ के बजाय आठ दिनों की होगी। उन्होंने बताया कि कलश स्थापना के लिए 50 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। रविवार दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त रहेगा। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शनिवार शाम 4:27 बजे से प्रारंभ हुई, जो रविवार दोपहर 12:49 बजे समाप्त होगी। महंतों ने बताया कि मां शैलपुत्री की पूजा के लिए सबसे पहले स्नान कर वस्त्र धारण करें, फिर चौकी पर गंगाजल छिड़ककर उसे शुद्ध करें और मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद धूप, दीपक और गाय के घी का दीपक जलाकर मां को भोग लगाएं और आरती उतारें। साथ ही दुर्गा चलीसा और सप्तशती का पाठ करें।

इकौना तहसील अंतर्गत सीता माता देवी मंदिर के महंत पंडित संतोष दास तिवारी ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि रविवार, 30 मार्च से प्रारंभ हो रही है। विशेष मुहूर्त सुबह 6:34 से 10:40 बजे तक है, जबकि अभिजीत मुहूर्त 12:19 से 1:08 बजे तक रहेगा। घटस्थापना करते हुए पूरे दिन देवी की उपासना का विशेष महत्व है। महंत ने बताया कि इस वर्ष माता हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जो सुख, समृद्धि और उत्तम वर्षा के योग दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि सच्ची भक्ति और श्रद्धा के साथ नव दिन उपवास रखना चाहिए, क्योंकि माता केवल सच्ची श्रद्धा को ही महत्व देती हैं।

रविवार को शहर और ग्रामीण इलाकों में नवरात्रि की खरीदारी के लिए बाजारों में चहल-पहल रही। महिलाओं ने मां के श्रृंगार के लिए चुनरी, रोली, चंदन, हार, नारियल और पूजा सामग्री की खरीदारी की। व्रत के लिए मूंगफली, साबूदाना, मेवा, तिल का तेल और अन्य खाद्य सामग्री भी खरीदी गई। इकौना, गिलौला, भिनगा, जमुनहा समेत जिलेभर के बाजारों में दुकानें सजी रही। इकौना बाजार के दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि इस बार चुनरी और अन्य सामान पिछले साल के मुकाबले 10 से 15 रुपये महंगे हैं। गिलौला के किराना व्यापारी जे पी गुप्ता ने बताया कि सिंघाड़ा और साबूदाना के दाम में 20 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि बादाम और काजू के दाम 50 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। गाय के घी की कीमत भी करीब 70 रुपये प्रति किलो बढ़ गई है। हालांकि, इन कीमतों के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है।chaitra navratri 2025,chaitra navratri,chaitra navratri kab hai,chaitra navratri 2025 date,chaitra navratri kab hai 2025,chaitra navratri 2025 kab hai,chaitra navratri kab se shuru hai,navratri 2025,navratri kab hai,navratri,chaitra navratri date,navratri kab hai 2025,chaitra navratri puja vidhi,chaitra navratri march 2025,chaitra navratri 2025 kab se hai,navratri puja vidhi,navratri song,navratri kalash sthapna vidhi,chaitra navratri puja

Tags:    

Similar News