Shravasti News: शांति पूर्वक रमजान माह की आखिरी नमाज की गई अदा, नमाजियों ने देश-प्रदेश में अमन और खुशहाली की मांगी दुआ, पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

Shravasti News: शुक्रवार को अलविदा की नमाज़ उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में गंगा-जमुनी तहजीब के साथ अदा की गई।;

Update:2025-03-28 20:32 IST

last prayer of Ramadan month was performed peacefully (Photo: Social Media)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में शुक्रवार को अलविदा की नमाज गंगा-जमुनी तहज़ीब पर देखने को मिली। जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकले, तो हिंदू, मुस्लिम के लोगों ने मिलकर आपस में एक दुसरे के गले मिले और रमजान की मुबारकबाद दी। इस दृश्य ने सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।

नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए

भिनगा की ईदगाह मस्जिद को हर साल की तरह इस बार भी बेहतर तरीके से सजाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की थी, ताकि नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। अलविदा की नमाज में शामिल सैकड़ों नमाजियों ने देश व प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। इसके अलावा इकौना, नासिर गंज, गिलौला, भंगहा समेत अन्य हिस्सों में भी रमजान के आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। पूरे दिन अधिकारी भ्रमण करते रहे।

नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में भारी भीड़

नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में भारी भीड़ रही। शुक्रवार को दोपहर से पहले ही मस्जिदों में भीड़ उमड़ पड़ी और शांतिपूर्वक नमाज अदा करने के बाद लोग घर चले गए। नमाजियों की संख्या बढ़ने से मस्जिद प्रबंध समितियों की ओर से वुजू के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था की गई थी। भिनगा में ईदगाह में नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। जामा मस्जिद लक्ष्मणपुर बाजार में हाफिज व कारी मोहम्मद अहमद ने नमाज-ए-अलविदा जुमा अदा कराई। जबकि मदीना मस्जिद में हाफिज मोहम्मद अराफात रजा ने नमाज-ए-अलविदा जुमा अदा कराई।

नमाज-ए-अलविदा जुमा को लेकर सुबह से पहले ही मुस्लिम मोहल्लों में उत्साह देखा गया। इसी तरह इकौना में भी अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। इकौना नगर की पांच पीरान जामा मस्जिद, सिकली मस्जिद, मनिहारी मस्जिद, मिली मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई।

12 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया

वहीं एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि ईद का त्यौहार 30/31 मार्च 2025 को चांद दिखने के बाद मनाया जाएगा। इस त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, ताकि शरारती तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न न किया जा सके। उन्होंने बताया कि इन त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए जिले को 3 सुपर जोन, 7 जोन तथा 33 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा जिले में 12 क्यूआरटी टीमें गठित की गई हैं। एसपी ने बताया कि आज शुक्रवार को अलविदा की नमाज को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कोतवाली भिनगा, थाना सिरसिया, थाना गिरंट, थाना सोनवा, थाना इकौना में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली भिनगा को 1 प्लाटून पीएसी भी उपलब्ध कराई गई है। जनपद के सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर पीआरवी 112 की गाड़ियां लगातार भ्रमणशील हैं तथा अतिसंवेदनशील व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

थाना स्तर पर पीस कमेटी व जिला स्तर पर केंद्रीय पीस कमेटी की बैठक संपन्न हो चुकी है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि यदि कोई व्यक्ति ऐसी पोस्ट करता है जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका हो तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद पुलिस सार्थक प्रयास कर रही है तथा इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आज अलविदा की नमाज को लेकर अधिकारी पूरे दिन भ्रमण पर रहे।

Tags:    

Similar News