Shravasti News: ‘सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन’ कार्यक्रम का कवि सम्मेलन आयोजन के साथ हुआ समापन, डीएम,एसपी ने कवियों को शाल भेंटकर दिया सम्मान

Shravasti News: यूपी सरकार के ’सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन’ के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का बीती देर रात्रि में पुलिस लाइन स्थित सभागार में समापन अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।;

Update:2025-03-28 20:14 IST

program Service Security and Good Governance concluded with kavi sammelan (Photo: Social Media)

Shravasti News: यूपी सरकार के ’सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन’ के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का बीती देर रात्रि में पुलिस लाइन स्थित सभागार में समापन अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया ने परिवार सहित द्वीप प्रज्वलित कर एवं कवियों को शाल भेंटकर किया। कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि नागेन्द्र योगी, विनय प्रकाश, अंकिता शुक्ला एवं महेश मिश्र ’मानव’ जी द्वारा हास्य रस, श्रृंगार रस, प्रेम रस, वीर रस, व्यंग रस एवं भक्ति रस सहित अन्य रसों की कविताओं का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। जिस पर उपस्थित सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गडा़हट से कवियों का स्वागत किया और कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा।

सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया 

समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सका है। 'सेवा, सुरक्षा व सुशासन' के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय विकासोत्सव मेला एवं प्रदर्शनी लगायी गई है, जिसका आज समापन किया गया है। इसके लिए सभी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण बधाई के पात्र है। अंत में, मैं पुन सभी का धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूं कि हम सभी मिलकर सेवा, सुरक्षा और सुशासन के इस अभियान को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाएंगे।

ये रहें मौजूद

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आज त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया जा रहा है। इन विगत आठ वर्षो में सुरक्षा के क्षेत्र में हमने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया, आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु नीतियों को लागू किया और आगे भी हम सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें, यही हमारी सच्ची सफलता होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा व उनकी पत्नी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए के सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी Dr. V.K. श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी तथा भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News