Shravasti News: सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, 37 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

Shravasti News: सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर चल रही उत्सव कार्यक्रम में समापन अवसर पर पहुंचे सदस्य विधान परिषद ने लाभार्थियों को बांटी आवास की चाबी, गोल्डेन कार्ड, व्हीलचेयर, सुगम किट, प्रर्दशनी मेले में भी 37 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ।;

Update:2025-03-27 20:52 IST

सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, 37 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न (Photo- Social Media)

Shravasti News: यूपी में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर एआरटीओ कार्यालय भिनगा के निकट मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में त्रि-दिवसीय कार्यक्रम में समापन अवसर पर पहुंचे सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा को डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं सीडीओ अनुभव सिंह ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सदस्य विधान परिषद, डीएम एवं सीडीओ ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किया।


37 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

उन्होंने रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 121 आपदा मित्रों को व्हीलचेयर, 10 दृष्टि बाधित लोगों को सुगम किट, 06 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, 21 कान की मशीन का वितरण किया। इसके अलावा 06 आयुष्मान कार्ड, 10 सफाई कर्मियों को उपहार किट, 01 मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी को आवास की चाबी व 05 लोगों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसके उपरान्त कार्यक्रम में 37 जोड़ों का विवाह भी सम्पन्न कराया गया है।

जिसमें विकास खण्ड इकौना के 04 जोड़े, गिलौला के 03 जोड़े, हरिहरपुररानी के 04 जोड़े, जमुनहा के 15, सिरसिया के 09 व नगर पालिका भिनगा के 02 जोड़े शामिल है। इसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 06, अन्य पिछड़ा वर्ग के 19, अनुसूचित जाति के 11 एवं सामान्य वर्ग के 01 जोड़े सम्मिलित है। जिन्हें अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने प्रमाण पत्र व उपहार भेंटकर आर्शीवाद प्रदान किया।


प्रदेश के विकास को गति मिली

इस अवसर पर सदस्य ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आठ वर्षों में किसान के उत्थान के लिए, बेरोजगारों को रोजगार देना, परंपरागत उद्यमिता को आगे बढ़ाया गया, मातृशक्ति के स्वावलंबन के लिए जो कार्य किए गए है, वे सराहनीय है। जिससे प्रदेश के विकास को गति मिली है। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें विगत आठ वर्षों में जनपद की जो उपलब्धियां रही है, उनकी प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


मेले का सम्पूर्ण उद्देश्य सरकार की योजनाओं की जानकारी

इस मेले का सम्पूर्ण उद्देश्य यह है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उनका पंजीकरण कराकर त्वरित लाभ दिया जा सके। इस दौरान पजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, उपजिलाधिकारी पीयूष कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News