Shravasti News: हर्षोल्लास से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार, नामाजियों ने नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआएं
Shravasti News: ईद का चांद दिखते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। बीती देर रात लोग बाजारों में समान खरीदते दिखे। लोग नए कपड़ों, मिठाइयों और तोहफों की खरीदारी में व्यस्त नजर आए।;
हर्षोल्लास से मनाया जा रहा ईद उल फितर का त्योहार (photo: social media )
Shravasti News: रमज़ान के पवित्र महीने की समाप्ति के बाद आज सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर मुस्लिम समुदाय ने सुबह-सुबह ईदगाह में एकत्र होकर विशेष दो रकात नमाज अदा की और खुदा से मुल्क में अमन-चैन, बरकत और तरक्की की दुआएं मांगी।
ईद का चांद दिखते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। बीती देर रात लोग बाजारों में समान खरीदते दिखे। लोग नए कपड़ों, मिठाइयों और तोहफों की खरीदारी में व्यस्त नजर आए। वहीं, सुबह होते ही मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज के लिए जुट गए। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। सोशल मीडिया पर भी ईद की बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। विदेशों में रहने वाले प्रवासी मुसलमानों ने एक दिन पहले ही ईद मनाई, लेकिन वे भी वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए अपने परिवार और दोस्तों की खुशी में शरीक हुए।
ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी
सोमवार को भिनगा सहित जिले के अन्य ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। इसके बाद एक-दूसरे के गले मिल उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही शुरू हुआ सेवईं का दौर सोमवार शाम तक जारी है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के बावजूद ईदगाहों पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हुई। यही हाल इकौना, गिलौला, सिरसिया, जमुनहा, हरदत्त नगर गिरंट, बदला, नासिरगंज, भंगहा, लक्ष्मणपुर बाजार, सेमगढा आदि क्षेत्रों का भी रहा। जहां लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। साथ ही एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। त्येाहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के साथ ही पीएसी व होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया था।
भिनगा ईदगाह पर नमाज के दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरासिया एसडीएम भिनगा, सीओ , कोतवाल दल बल के साथ मौजूद रहे। इसी तरह से क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार द्वारा थाना सिरसिया तथा पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा थाना मल्हीपुर व चौकी नसीरगंज क्षेत्र पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा नमाज़ के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए ईद उल फितर की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है।
ईद की मुबारकबाद
इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में संबंधित एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने भी लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा, आसपास के गांवों की ईदगाहों और मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। त्योहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो रहा है। ईद की नमाज के बाद दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाकर उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला जारी है। तरह-तरह के पारंपरिक व्यंजन सेवईं, शीरखुर्मा और बिरयानी के साथ मेहमानों की खातिरदारी की गई। देर शाम तक घरों में मिलने-जुलने और दावतों का सिलसिला जारी रहा।ईद की सबसे खास बात यह कि बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। ईदी के रूप में पैसे मिलने के बाद बच्चे झूले, खिलौने और मिठाइयों की दुकानों की ओर दौड़ पड़े। बाजारों और मेलों में बच्चों की भीड़ देखी गई।