Shravasti News : श्रावस्ती में संचारी रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विधायक,एमएलसी और डीएम ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Shravasti News: इस अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारीगण के माध्यम से जनपद में यह अभियान सफल बनाया जाएगा।;

Update:2025-04-01 21:18 IST

Shravasti News

Shravasti News: श्रावस्ती में मंगलवार को संचारी रोग के प्रकोप पर रोक लगाने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाते हुए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही संचारी रोग का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इससे निपटने के लिए जरूरी है कि लोग इसके प्रति जागरूक हों। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह जागरूकता वाहन नगर, कस्बा व गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। 

विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है, जिससे जनपद के साथ-साथ प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अपना कर ही तमाम बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है, इसलिए सभी अपना सहयोग प्रदान कर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें, ताकि जनपदवासी स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार को भी स्वस्थ रख सके।  

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर में संचारी रोग जागरूकता वाहन को झंडी दिखाते समय बताया कि कि विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान 01 से 30 अपै्रल, तक तथा दस्तक अभियान 10 से 30 अपै्रल, तक जनपद में चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाकर स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक करते हुए विशेष विशेष सफाई रखने के लिए जागरूक किया जायेगा।

उन्होने यह भी बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों की रोकथाम की जायेगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास, पंचायतीराज व ग्राम विकास विभाग, पशु पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण,समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, सूचना विभाग आदि कार्यक्रम से जुड़े समस्त विभाग एक साथ मिलकर संचारी रोग से बचाव हेतु कार्य करेंगे।

 डीएम ने यह भी बताया कि 10 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। साथ ही डेंगू, फाइलेरिया, दिमागी बुखार, क्षयरोग के लक्षण एवं रोगियों को खोजकर जांच एवं उपचार हेतु सूची बनायेंगी, ताकि उनका ईलाज कराकर उन्हें स्वस्थ्य बनाया जा सके।

इस अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारीगण के माध्यम से जनपद में यह अभियान सफल बनाया जाएगा। उन्होने जन सामान्य से अपील की है कि दिमागी बुखार से घबरायें नहीं, इसका शीघ्र इलाज करायें। बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में ले जायें। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। इससे सावधान रहने की जरूरत है और अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाये।

इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार शाहिद रजा एवं उनके दल द्वारा संचारी रोग से बचाव हेतु गीत प्रस्तुत किये गये, जिसकी विधायक, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने सराहना भी की।इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए के सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी के श्रीवास्तव, जिला महामंत्री रमन सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिहरपुररानी सुभाष सत्या, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, आशुतोष पाण्डेय, विनय तिवारी सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद बरेली में आयोजित कार्यक्रम ’’विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान-2025’’ का शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम को विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, डीएम अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी समेत तमाम लोगों ने कलेक्टेट में देखा और सुना।

Tags:    

Similar News