Shravasti News: डीएम ,एसपी, सीडीओ ने स्कूल चलो अभियान-2025-26 का किया शुभारम्भ
Shravasti News: जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा से ईदगाह तिराहा तक पैदल चलकर रैली में प्रतिभाग किया।;
Shravasti News (Image From Social Media)
Shravasti News: जिले में ’’स्कूल चलो अभियान-2025-26’’ शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल भिनगा में डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरसिया, सीडीओ अनुभव सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा से ईदगाह तिराहा तक पैदल चलकर रैली में प्रतिभाग किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बरेली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के उद्बोधन को भी देखा व सुना गया।
इस अवसर पर विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार नौनिहालों के उज्वल भविष्य हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा ’’स्कूल चलो अभियान’’ का शुभारम्भ कर जनपद के छात्र-छात्राओं का नामांकन विद्यालयों में कराया जा रहा है। जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की सरकार आयी है, तब से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा 2022 में जनपद के जयचन्द्रपुर कटघरा से भी स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया था। आज विद्यालय में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल एवं क्रियाशील शौचालय की व्यवस्थाएं भी करायी जा रही है। इसके अलावा ड्रेस, जूता, मोजा इत्यादि के लिए खाते में धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रेषित की जा रही है, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो और उनका भविष्य उज्वल बन सके।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज जनपद में ’’स्कूल चलो अभियान’’ चलाकर नौनिहालों के भविष्य को उज्वलन बनाया जायेगा। जिसके तहत नौनिहालों का स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराकर उनका विद्यालय में प्रवेश कराया जायेगा। उन्होने जिला प्रशासन को इस बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका योगदान सराहनीय है। जिससे इस जनपद की साक्षरता दर को कम करने में सहायता मिलेगी। और यह जनपद निश्चित ही नई उंचाईयों को प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ’’स्कूल चलो अभियान’’ 2025-26 का आज जनपद बरेली से शुभारम्भ किया गया है। जिसके तहत जनपद के जूनियर हाईस्कूल भिनगा से रैली निकालकर ’’स्कूल चलो अभियान’’ का शुभारम्भ किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाना है कि जनपद में जो भी 06 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के बच्चे है, उनका शत-प्रतिशत नामांकन बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में किया जाए। उन्होने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि जनपद में शिक्षा के स्तर को सुधार कर और ऊपर लाया जाए। इसी के तहत आपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर्स पर कार्य करके बेसिक शिक्षा से जुड़े प्रत्येक विद्यालय में पेयजल, टॉयलेट, स्मार्ट क्लास और फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। समापन पर कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला महामंत्री रमन सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिहरपुररानी सुभाष सत्या, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बरेली में आयोजित कार्यक्रम में ’’स्कूल चलो अभियान-2025-26 एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान’’ का मंगलवार को शुभारंभ किया गया है।