Shravasti News: डीएम,एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, अच्छा व्यवहार करने का दिया गया निर्देश

Shravasti News: लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों एवं सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी गई।;

Update:2025-04-02 20:58 IST

Shravasti News

Shravasti News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिनगा में बुधवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी,एसपी घनश्याम चौरासिया, सीडीओ अनुभव सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से अमन-चैन बनाए रखने के लिए सुझाव मांगे। साथ ही मातहतों को जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार व संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया।

पुलिस कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में डीएम अजय कुमार द्विवेदी,, एसपी घनश्याम चौरासिया द्वय अधिकारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता व प्रशासन के बीच की वह महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जो जनता व प्रशासन के बीच की खाई को मिटाते हैं। पीड़ित लोग जनप्रतिनिधियों के पास जाकर अपनी व्यथा सुनाते हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधि प्रशासन और पुलिस को उनकी समस्याओं से अवगत कराते हैं।

इस दौरान कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई एवं जनहित से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि, विधायकगण एवं विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके साथ ही बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं एवं जनसरोकार से जुड़े विषयों को बताया, जिन पर संबंधित अधिकारियों ने समाधान हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

साथ ही कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने, लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों एवं सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी गई। जनसुनवाई प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, साइबर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।  

एसपी ने बताया कि यह बैठक जनपद में सुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही है जिसमें प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित कर जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद हुआ।

Tags:    

Similar News