Shravasti: रामनवमी एवं वक्फ बोर्ड के विरोध के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी जवान अलर्ट, किया पैदल मार्च

Shravasti: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारी हंगामे के बीच इस विधेयक को पेश किया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने विधेयक का जमकर विरोध किया।;

Update:2025-04-03 15:57 IST

shravasti news

Shravasti News: राम नवमी की सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वक्फ बिल के विरोध को देखते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर से लगे जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। एसपी घनश्याम चौरासिया ने इसके दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के अवकाश रद कर दिए हैं। साथ ही जिन अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के अवकाश स्वीकृत हो गए थे, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर वापस आने का निर्देश दिया गया है। शासन स्तर से कानून-व्यवस्था की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों में पुलिसिया गस्त व फील्ड पर भ्रमणशील रहने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त कराए जाने का निर्देश दिया है।

बता दें, लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारी हंगामे के बीच इस विधेयक को पेश किया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने विधेयक का जमकर विरोध किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनको जवाब भी दिया। एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया कि ऑपरेशन कवच के तहत और आगामी रामनवमी तथा वक्फ बोर्ड विरोध के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए वृहस्पतिवार को पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र के गांवों समेत सभी थाना क्षेत्रों में गश्त की जा रही है।

इस दौरान सीमा सुरक्षा व सीमा पार से तस्करी रोकने के लिए शनिवार को एसएसबी जवानों ने पुलिस के साथ सीमा पर पैदल गश्त कर रहे हैं एव अफवाह न फैलाने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है। इस दौरान लोगों से मिलकर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए सीमा पार की अवैध गतिविधियों पर दृष्टि रखने व इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों को देने की अपील की जा रही है।

जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी व मानव तस्करी को रोकने के लिए सीमा पर निगरानी जरूरी है। इसके लिए वृहस्पतिवार को जवानों ने तुरुषमा, गुज्जर गौरी, भरथा, सोनपथरी व गंभीरवा में सीमा स्तंभ भी जांचा। वहीं, वृहस्पतिवार को सभी थाना व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पैदल गश्त की। इस दौरान व्यापारियों व आम लोगों से बातचीत भी की।

Tags:    

Similar News