Shravasti News: 1 लाख 63 हजार 644 किसानों के खातों में पहुंची 19वीं किस्त, ई-फॉर्मर रजिस्ट्री न करा पाने वाले रह गए वंचित

Shravasti News: 1 लाख 63 हजार 644 किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त केंद्र सरकार की ओर से भेज दी गई है। अभी ई फॉर्मर रजिस्ट्री न करा पाने वाले किसान सम्मान निधि की राशि खातों में आने को लेकर संशय में हैं।;

Update:2025-02-24 21:55 IST

Shravasti News: 1 लाख 63 हजार 644 किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त केंद्र सरकार की ओर से भेज दी गई है। अभी ई फॉर्मर रजिस्ट्री न करा पाने वाले किसान सम्मान निधि की राशि खातों में आने को लेकर संशय में हैं। किसान अपने खातों का बैलेंस पता करने के लिए बैंकों और जन सेवा केंद्रों में पहुंच रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति तिमाही छह हजार रुपये की किस्त जारी की जाती है। केंद्र सरकार की ओर से 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की गई। इस किस्त को जारी करने से पूर्व केंद्र सरकार की ओर से किसानों के खातों के साथ अन्य पूरा ब्योरा सत्यापित किए जाने के लिए कृषि कार्यालय भेजा जाता था।

किसानों का डाटा सत्यापित कर केंद्र सरकार को भेजा गया

कृषि विभाग की ओर से इसमें से मृतक व अपात्र किसानों को अलग कर एक लाख 63 हजार 644 किसानों का डाटा सत्यापित कर शासन को भेजा गया था। इन सभी किसानों के खातों में धनराशि भेज दी गई है। उपकृषि निदेशक कृषि सुरेन्द्र चंद्र चौधरी ने बताया कि 1 लाख 63 हजार 644 किसानों का डाटा सत्यापित कर केंद्र सरकार को भेजा गया था। उम्मीद है कि इन सभी के खाते में कुल 32 करोड़ 72 लाख 88 हजार की धनराशि भेज दी गई है। फाइनल रिपोर्ट कुछ दिनों में आएगी।

किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर 

उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की है। इसके तहत देशभर के 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है। उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद के डीपीआरसी भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं सीडीओ अनुभव सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों व किसानों द्वारा प्रधानमंत्री के वर्जुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। 

किसानों को सालाना वित्तीय सहायता दी जाती है

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना छः हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे किसान खेती के लागत के रूप में उपयोग करते है। यह राशि प्रत्येक चार महीने में दो हजार रुपये की किस्त के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचती है, जिससे किसान बीज, खाद और अन्य कृषि जरूरतें पूरी कर पाते हैं।

इस दौरान उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने कृषकों को रबी मौसम में बोई जाने वाली फसलों जैसे-सरसों, चना, मटर, मसूर आदि से सम्बन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के स्टाल भी लगाये गये थे, जिनका डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा कृषकगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News