Bahraich News: पेड़ पर आराम फरमाता दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल

Bahraich News: लखीमपुर जिले की सीमा पर स्थित गुलरिहा गांव के जंगल में बसे धर्मपुर रेतिया के दास पुरवा गांव के नाले के पास स्थित रेशम के पेड़ पर मंगलवार को अनोखा नजारा देखने को मिला।;

Update:2025-02-25 22:31 IST

Bahraich News: बहराइच और लखीमपुर जिले की सीमा पर स्थित गुलरिहा गांव के जंगल में बसे धर्मपुर रेतिया के दास पुरवा गांव के नाले के पास स्थित रेशम के पेड़ पर मंगलवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। गांव के पास जंगल में रेशम के पेड़ पर एक तेंदुआ मजे से लेटा हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तेंदुए की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे यह नजारा तेजी से चर्चा का विषय बन गया।

मौके पर पहुंची सुजौली पुलिस

तेंदुए के पेड़ पर चढ़ने की सूचना पाकर मौके पर सुजौली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेंद्र सोनकर, उपनिरीक्षक सुमित , कांस्टेबल शैलेंद्रकुमार वन विभाग से वन दरोगा कृष्ण कुमार कश्यप के साथ कई बनकर भी मौके पर पहुंचे और लोगों को मौके से दूर हटाया

तेंदुआ जंगल के अंदर अपने आप ही उतरकर चला जाएगा

क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक, पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए की आमद क्षेत्र में दिख रही थी। इस बीच तेंदुआ सुबह सेमल के पेड़ पर बैठा दिखाई दिया। तेंदुए की उम्र काफी कम लग रही है। लोगों के भींड कम होने के उपरांत तेंदुआ जंगल के अंदर अपने आप ही उतरकर चला जाएगा।

Tags:    

Similar News