Bahraich News: डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड व आईजीआरएस की समीक्षा बैठक

Bahraich News: आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होनें कहा कि तहसील स्तर की रैकिंग खराब आती है तो उनका स्पष्टीकरण व वेतन का प्रस्ताव भेज दिया जायेगा।;

Update:2025-03-29 20:31 IST

DM holds review meeting (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व आई.जी.आर.एस. सन्दर्भों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने ऊर्जा, नेडा, कृषि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मनरेगा, ग्रामीण अभियन्त्रण, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, सभी प्रकार की पेंशन, शोसल सेक्टर, सहकारिता, सिंचाई, उद्योग, गन्ना, श्रम, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राज्य कर, जल निगम, पंचायती राज, वन विभाग, पशुपालन, मत्स्य, आईसीडीएस एवं राजस्व इत्यादि विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन विभागों की प्रगति ‘ए’ श्रेणी से निम्न है उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। डीएम ने यह भी कहा कि जिन विभागों की श्रेणी ’ए’ है, ऐसे विभाग ‘ए’ प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ‘ए’ प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें।

आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होनें कहा कि तहसील स्तर की रैकिंग खराब आती है तो उनका स्पष्टीकरण व वेतन का प्रस्ताव भेज दिया जायेगा। तहसीलों द्वारा आईजीआरएस हेल्पलाइन की समस्त आख्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जाता है जिससे जनपद की रैकिंग का गलत प्रभाव पड़ता है। चकबन्दी अधिकारी की आख्या में असंतुष्ट फीडबैक पाया गया। जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा आईजीआरएस की आख्या में संतुष्टी की स्थिति पाये जाने पर डीएम द्वारा उनके बढ़िया कार्य की सराहना की गयी। डीएम ने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि आप समस्त उपजिलाधिकारियों की मीटिंग करा लें।

डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाया जाय। डीएम ने ईओ को निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत नगर क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर वाटर कूलर व पेयजल की व्यवस्था करायी जाय तथा खराब पड़े हैण्डपम्पों की मरम्मत करायी जाय। जिससे राहगीरों को भी पानी की समस्या न हो। उन्होनें यह भी कहा कि पशु पक्षियों को भी पानी की दिक्कत न हो इसके लिए आप अपने कार्यालयों के बाहर घड़ा इत्यादि की व्यवस्था करा लें। बैठक के अन्त में डीएम ने जनपद में हुए बहराइच महोत्सव व प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति आयोजित होने वाले 03 दिवसीय कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन के लिए अधिकारियों की सराहना भी की।

Tags:    

Similar News