Bahraich News: दहेज की बेदी पर भेंट चढ़ी फिर एक विवाहिता, मुकदमा दर्ज
Bahraich News: विवाहिता की गोद में एक माह चार दिन का नवजात बच्चा भी था। विवाहिता के परिजनों ने बताया की ससुराल पक्ष की ओर से लगातार सोने की चेन और बाइक की मांग की जा रही थी।;
दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या, मुकदमा दर्ज (मृतका की फाइल फोटो ) (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव में पति, सास, ससुर और एक अन्य व्यक्ति सहित चार लोगों पर कैसरगंज पुलिस ने दहेज हत्या जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है और छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें कि आरोपी पति एक मदरसे में शिक्षक है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
ससुराल पक्ष से सोने की चेन और बाइक की मांग
दरअसल बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के डलहरा की रहने वाली उम्मां फातिमा की शादी बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव गड़रियनपुरवा के रहने वाले अजमत अली के साथ लगभग एक साल पहले हुई थी। विवाहिता की गोद में एक माह चार दिन का नवजात बच्चा भी था। विवाहिता के परिजनों ने बताया की ससुराल पक्ष की ओर से लगातार सोने की चेन और बाइक की मांग की जा रही थी जिसके लिए उनकी बेटी को पति अजमत अली द्वारा मारा पीटा भी जाता था।
गला दबाकर हत्या का आरोप
मृतका के भाई मोहम्मद आरिफ ने अपने बयान में बताया कि उनकी बहन उम्मां फातिमा की शादी गड़रियन पुरवा के रहने वाले अजमत अली के साथ एक साल पहले हुई थी उनकी बहन की गोद में एक नवजात बच्चा भी था शादी के बाद से ही अजमत अली द्वारा सोने की चेन और बाइक की मांग की जा रही थी जिसको ना पूरा कर पाने की स्थिति में मृतका विवाहिता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और अब गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति सास ससुर सहित चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।