UP पंचायत चुनाव: पहले चरण के मतदान खत्म, कहीं हुआ बवाल तो कहीं लूटीं मतपेटियां

Update:2021-04-15 07:00 IST
Live Updates - Page 2
2021-04-15 05:22 GMT


कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में हो रहे मतदान में एसपी द्वारा ग्राम असरावे कलां, शेरपुर, जलालपुर घोसी, भगवतपुर, भीखपुर मेंडवारा स्थित पोलिंग बूथों की चेकिंग की गयी। कुशलता का जायजा लिया गया व उपस्थित कर्मचारीगणों को सकुशल मतदान संपादित कराने हेतु निर्देश दिया गया।


2021-04-15 04:13 GMT


उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में दो गुटों में फायरिंग की घटना सामने आई है। यह घटना खजनी थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव का है, जहां ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच बुधवार देर रात मारपीट हुई और तीन राउंड फायरिंग हुई।



2021-04-15 04:08 GMT


कानपुर नगर के बिकरू गांव में क्षेत्रीय लोग 25 साल बाद मतदान कर रहे हैं। अपराध विकास दुबे के रहते हुए प्रत्याशी 25 वर्षो तक निर्विरोध चुने जाते थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।


Tags:    

Similar News