Pratapgarh Accident: प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर बड़ा हादसा, घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार की मौत
Pratapgarh Accident: कार की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि आस पास के ग्रामीणों और पुलिस को कड़ी मशक्कत कर कार में सवार लोगों को बाहर निकालना पड़ा।;
Pratapgarh Accident (photo: social media )
Pratapgarh Accident: आये दिन सड़क हादसे की खबरे सामने आ रही है। पिछले कुछ समय से इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बुधवार को प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। एक बेकाबू तेज़ रफ़्तार कार एक घर में जा घुसी। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी है, वही तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में घर में सो रहे दंपति भी घायल हुए हैं।
देर रात तीन बजे हुआ हादसा
बता दें ये हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी के अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग बबुरहा मोड़ के पास देर रात तीन बजे की है। कार की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि आस पास के ग्रामीणों और पुलिस को कड़ी मशक्कत कर कार में सवार लोगों को बाहर निकालना पड़ा। जिसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया है।
महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार महिंद्रा टीयूवी-300 कार में कुल 7 लोग सवार थे। सभी झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। इस दुर्घटना के बाद से भारी पुलिस बल मौजूद है।
क्या कहा पुलिस अधिकारियों ने ?
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। जिसमे चार की मौत हो गयी, वही तीन की हालत गंभीर है। मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।
पहले भी हुए ऐसे हादसे
इससे पहले भी इस बीच कई हादसे सामने आये जहाँ प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर श्रद्धालु कार में सवार होकर अपने घर को लौट रहे थे , जिसमें उनकी कार हादसे का शिकार हो गयी। कई तो घायल हुए, कुछ की मरने की भी खबर आई। इसमें ज़्यादातर हादसे ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हुई।