Chandauli News: अपंजीकृत ई- रिक्शा और ऑटो वालों के खिलाफ विशेष अभियान, 17ई रिक्शा वाहनों की हुई चालान

Chandauli News: परिवहन विभाग द्वारा अपंजीकृत/अवैध संचालित ई-रिक्शा वाहनों और ऑटो वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।;

Update:2025-04-01 22:24 IST

Special campaign against unregistered e rickshaws and autos (Photo: Social Media)

Chandauli News: परिवहन विभाग द्वारा अपंजीकृत/अवैध संचालित ई-रिक्शा वाहनों और ऑटो वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।इस दौरान अवैध रूप से संचालित 17 ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

अवैध संचालित ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही

इस अभियान के दौरान जिले के मुख्यतः मुगलसराय,रामनगर एवं चन्दौली क्षेत्रों में अवैध संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग की कार्यवाही की गयी। अभियान में अधोहस्ताक्षरी/प्रवर्तन प्रथम दल चन्दौली द्वारा कुल-08 अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों एवं यात्री/ मालकर अधिकारी, चन्दौली द्वारा 9 अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। जिसमें से 07 ई-रिक्शा वाहनों औद्योगिकनगर पुलिस चौकी में निरूद्ध किया गया।

1.20 लाख रूपये प्रशमन शुल्क की प्राप्ति होगी

इन वाहनों के चालानों से लगभग 1.20 लाख रूपये प्रशमन शुल्क की प्राप्ति होगी। प्रवर्तन की कार्यवाही में मुख्य रूप से नाबालिकों द्वारा वाहन का संचालन करने एवं बिना फिटनेस, बिना इन्श्योरेन्स व अन्य वैध प्रपत्रों के अभियोग में चालान किया गया। यह कार्यवाही सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से की गयी। बिना परमिट और फिटनेस के चलने वाले वाहनों से न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरे की वजह बनते हैं, बल्कि ये यात्री और चालकों दोनों के लिए जोखिम भी पैदा करते हैं।अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध यह अभियान आज से 30 अप्रैल तक जनपद में जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News