Chandauli News: मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने श्री वत्सेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना एवं शिव महापुराण कथा में लिया भाग

Chandauli News: उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने प्राचीन श्री वत्सेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।;

Update:2025-04-02 16:21 IST

Dr Dayashankar Mishra Dayalu (Photo: Social Media)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने प्राचीन श्री वत्सेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं जनपदवासियों की सुख-समृद्धि,शांति और उन्नति की प्रार्थना की। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं,बल्कि मानवता,नैतिकता, संस्कार एवं सद्भाव का संदेश भी देती है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि वे शिव महापुराण के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें और सामाजिक समरसता के लिए कार्य करें।

मंत्री ने मंदिर परिसर में जनता से किया संवाद

पूजा-अर्चना के उपरांत मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर को संरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है, और इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है।

धर्म और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता

मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने,मंदिरों के जीर्णोद्धार, एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि धर्म, संस्कृति एवं परंपराओं को संरक्षित रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी भारतीय संस्कृति की महानता को आत्मसात कर सकें।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने समस्त श्रद्धालुओं एवं आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं और भगवान शिव से प्रार्थना की कि समस्त प्रदेशवासी स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रहें। इस अवसर पर अम्बरीश सिंह भोला, गौरव राठी, शिवानन्द पांडेय,मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News