Chandauli News: शराब की दुकान हटाने में छात्र भी हुए शामिल, जानिए किस तरह कर रहे हैं विरोध

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल चतुभुजपुर मार्ग पर कस्बा में नई शराब की दुकान आवंटन होने की सूचना के बाद लगातार कस्बा की महिलाएं तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन कर दुकान को हटाने की मांग कर रही है।;

Update:2025-04-02 19:02 IST

Students also joined in removing liquor shop know how they are protesting (Social media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल चतुभुजपुर मार्ग पर कस्बा में नई शराब की दुकान आवंटन होने की सूचना के बाद लगातार कस्बा की महिलाएं तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन कर दुकान को हटाने की मांग कर रही है। वहीं तीसरे दिन स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शराब की दुकान को हटाने के आंदोलन में कूद गए। शराब की दुकान को हटाने के लिए सड़क जाम करते हुए छात्र भी धरने पर बैठकर नारेबाजी करते हुए शराब की दुकान हटाने की मांग कर रहे है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित काली महल चतुभुजपुर मार्ग पर एक अप्रैल से नई शराब की दुकान खोले जाने की सूचना के बाद 31 मार्च से ही कस्बा की महिलाएं हाथ में झाड़ू लेकर शराब की दुकान को हटाने के लिए सड़क जाम करते हुए धरने पर बैठ गई है। तीन दिनों से यह धरना लगातार चल रहा है। बुधवार को आसपास के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी इस धरने में शामिल हो गए और स्कूल छोड़कर शराब की दुकान को हटाने के लिए धरने पर बैठे रहे। धरने में शामिल छात्राओं ने प्रशासन को आईना दिखाते हुए कहा कि हम लोगों को डेली स्कूल इसी रास्ते से आना जाना है और शराब के नशे में होकर शराबी यही आतंक मचाएंगे। आने जाने वाली महिलाओं पर छीटा कसी करेंगे।

इस स्थिति में हम लोगों का सुरक्षित आना-जाना कैसे संभव है। सरकार लड़कियों एवं महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है लेकिन उनकी मर्यादा के खिलवाड़ के लिए कस्बा में खुलेआम शराब की दुकान खोल रही है, यह कहां का न्याय है। जब तक शराब की दुकान नहीं हटेगी तब तक हम छात्र-छात्राएं भी इस आंदोलन में शामिल होकर विरोध करते रहेंगे।

Tags:    

Similar News